मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बने 1994 बैच के सीनियर IPS अधिकारी देवेन भारती

1994 batch senior IPS officer Deven Bharti became the new police commissioner of Mumbai

मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बने 1994 बैच के सीनियर IPS अधिकारी देवेन भारती

मुंबई : मुंबई पुलिस को नया कमिश्नर मिल गया है. महाराष्ट्र सरकार ने 1994 बैच के सीनियर IPS अधिकारी देवेन भारती को यह जिम्मेदारी सौंपी है. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की जानकारी दी है. वे विवेक फणसालकर की जगह लेंगे, जो करीब 35 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर हो रहे हैं.

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने भारती की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है और वे आज शाम को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. गृह विभाग ने बताया कि विवेक फनसालकर आज निर्धारित आयु के आधार पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम (1951 का 22) के खंड 22(न) के प्रावधानों के अनुसार, देवेन भारती को मुंबई का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जाता है, जो वर्तमान में विशेष पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !

26/11 जैसे अहम मामलों की कर चुके हैं जांच

देवेन भारती का नाम देश की सुरक्षा से जुड़े कई बड़े मामलों से जुड़ा रहा है. वे 26/11 मुंबई आतंकी हमले की जांच टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं, भारती को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बेहद ही करीबी माना जाता है. इससे पहले वे मुंबई के स्पेशल कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे थे. उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विशेषज्ञ माना जाता है.

Read More मुंबई : 8.5 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी; बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीमा कंपनी के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक को जमानत देने से इनकार किया

पहले भी निभाई अहम भूमिकाएं

2014 से 2019 के बीच जब देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तब देवेन भारती को मुंबई के सबसे प्रभावशाली IPS अधिकारियों में गिना जाता था. उस दौरान वे जॉइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर तैनात थे और शहर की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी.

Read More मुंबई : 20 दिसंबर तक मुफ्त में खुला रहेगा; दो दिन में 1500 लोगों ने की पोर्ट की सैर

हालांकि, महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के कार्यकाल में उन्हें अपेक्षित भूमिका नहीं मिल पाई. उन्हें महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कॉरपोरेशन में जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भेजा गया था, जिसे एक कम प्रभावी जिम्मेदारी माना जाता है.

Read More मरीजों को दी गई नकली दवाइयां... औषधि प्रशासन की कार्रवाई में 1 करोड़ 85 लाख की नकली दवाइयां जब्त !