लातूर: कांस्टेबल कर रहा ड्रग्स फैक्ट्री का संचालन; 11 किलो 66 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त, 14 दिन की पुलिस हिरासत
Latur: Constable running a drug factory; 11 kg 66 grams of mephedrone drugs seized, 14 days police custody
महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां ड्रग्स फैक्ट्री का संचालन कोई आम अपराधी नहीं बल्कि मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल कर रहा था. राजस्व खुफिया निदेशालय ने लातूर के चाकुर तहसील के रोहिना गांव में छापा मारकर इस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान टीम ने 11 किलो 66 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है.
लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां ड्रग्स फैक्ट्री का संचालन कोई आम अपराधी नहीं बल्कि मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल कर रहा था. राजस्व खुफिया निदेशालय ने लातूर के चाकुर तहसील के रोहिना गांव में छापा मारकर इस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान टीम ने 11 किलो 66 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है.
DRI को यह जानकारी मुंबई में पहले पकड़े गए ड्रग्स तस्करी मामले के आरोपियों से मिली थी. पूछताछ में सामने आया कि लातूर में भी एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री संचालित हो रही है. इसी इनपुट के आधार पर टीम ने रोहिना गांव में छापा मारा और भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ-साथ ड्रग्स बनाने की मशीनें भी जब्त कीं.
खेत में खड़ी कर रखी ड्रग्स की फैक्ट्री
इस मामले में DRI ने प्रमोद संजय केंद्रे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से मुंबई पुलिस में कांस्टेबल है. प्रमोद मूल रूप से लातूर का रहने वाला है और उसने अपने खेत में एक शेड बनाकर वहां पर यह ड्रग्स फैक्ट्री खड़ी कर दी थी. बताया जा रहा है कि वह पिछले चार महीनों से इस अवैध धंधे में सक्रिय था.

