बांद्रा में व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई बाइक को मार दी ठोकर

In Bandra, the 19-year-old son of a businessman drove his Porsche recklessly and hit several bikes

बांद्रा में व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई बाइक को मार दी ठोकर

मुंबई से पोर्श कार को लापरवाही से चलाने का मामला सामने आया है. बांद्रा इलाके में एक बड़े व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने शनिवार की सुबह 2:40 बजे लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई खड़ी बाइक को ठोकर मार दी. हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज किया है. पोर्श से हादसा साधु वासवानी चौक के पास फुटपाथ पर हुई है, जहां कई मोटरसाइकल खड़ी थी और तेज रफ्तार से आ रही पोर्श कार ने उन बाइक को ठोकर मार दी.

मुंबई: मुंबई से पोर्श कार को लापरवाही से चलाने का मामला सामने आया है. बांद्रा इलाके में एक बड़े व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने शनिवार की सुबह 2:40 बजे लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई खड़ी बाइक को ठोकर मार दी. हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज किया है. पोर्श से हादसा साधु वासवानी चौक के पास फुटपाथ पर हुई है, जहां कई मोटरसाइकल खड़ी थी और तेज रफ्तार से आ रही पोर्श कार ने उन बाइक को ठोकर मार दी. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

पुलिस सूत्रो के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं. मामले में 18 वर्षीय लड़के के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिसे फोरेंसिक में जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने पर साफ होगा कि गाड़ी नशे ने चलाई जा रही थी या यह घटना लापरवाई के चलते हुई.  वहीं, मुंबई के बांद्रा इलाके में हिट एंड रन में 25 वर्षीय एक मॉडल की मौत हो गई है. यहां एक टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया. पुलिस उसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. 

Read More मुंबई के गोवंडी में BEST बस ने 25 साल की बाइक सवार को कुचला, ड्राइवर और स्टेस्टिल को गिरफ्तार किया

पुणे में भी हिट एंड रन में हुई थी 2 की मौत
इससे पहले पुणे में बीते 19 मई की रात को लग्जरी पोर्शे कार चला रहे नाबालिग ने दो बाइक सवारों को ऐसी टक्कर मारी कि दोनों युवक और युवती की मौत हो गई थी. मामले का आरोपी नाबालिग था. उसकी उम्र महज 17 साल थी. वह एक रईश बिल्डर का बेटा था. वह दोस्तों के साथ 12वीं पास करने का जश्न मनाकर पुणे के एक ब से वापस लौट रहा था. उसने शराब के नशे में तेज रफ्तार कार से दो बाइक सवार आईटी प्रोफेशनल्स को टक्कर मार दी थी. इस घटना में दोनों की ही मौके पर मौत हो गई थी. 

Read More कुर्ला बस हादसे के बाद खुली बेस्ट की नींद; ड्राइवरों की ट्रेनिंग व्यवस्था में बदलाव की तैयारी