महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 25 तारीख को होने की संभावना
Maharashtra: Chief Minister's swearing-in ceremony likely to be held on 25th
By: Online Desk
On
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 25 तारीख को होने की संभावना है. 26 तारीख को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के कारण एक दिन पहले ही महायुति की सरकार बन सकती है. सरकार बनाने के लिए कल अजित पवार की एनसीपी महत्वपूर्व बैठक करेगी. बैठक के बाद महायुति को समर्थन का पत्र एनसीपी राज्यपाल को सौपेंगी.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 25 तारीख को होने की संभावना है. 26 तारीख को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के कारण एक दिन पहले ही महायुति की सरकार बन सकती है. सरकार बनाने के लिए कल अजित पवार की एनसीपी महत्वपूर्व बैठक करेगी. बैठक के बाद महायुति को समर्थन का पत्र एनसीपी राज्यपाल को सौपेंगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक हैं और इन नतीजों ने तय कर दिया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना किसकी है. सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन के भारी जीत की ओर अग्रसर होने के बीच संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए ‘महायुति’ के नेताओं ने भरोसा दिलाया कि नई सरकार का गठन आसानी से हो जाएगा.
एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक मतों से हराकर बारामती सीट बरकरार रखी.
उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया
उद्धव ठाकरे ने चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लहर नहीं बल्कि सुनामी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमें वोट दिया उनका आभार जताते हैं.
आंध्र प्रदेश के सीएम ने महायुति को दी बधाई
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी नीत ‘महायुति’ गठबंधन को बधाई दी.नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आसन्न जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के निरंतर विश्वास को दर्शाती है. नायडू ने कहा, “महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने पर महायुति गठबंधन को बधाई. यह जीत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लोगों के निरंतर विश्वास को दर्शाती है, जिनकी रणनीतिक दृष्टि, परिवर्तनकारी नीतियां और लोगों के प्रति समर्पण एक विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.”
शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला
शिवसेना कार्यकारिणी बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे को पार्टी ने सरकार बनाने की दिशा में फैसले लेने के सारे अधिकार दिए. सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को सहयोगी दलों से चर्चा करने का पूरा अधिकार देने का निर्णय लिया गया.

