मुंबई: सात टुकड़ों में कटी लाश बरामद होने का मामला पुलिस ने सुलझाया...

Mumbai: Police solved the case of recovery of a dead body cut into seven pieces...

मुंबई: सात टुकड़ों में कटी लाश बरामद होने का मामला पुलिस ने सुलझाया...

मुंबई शहर में सात टुकड़ों में कटी लाश बरामद होने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस सनसनीखेज कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाला कातिल अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी और मृतक दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. कत्ल से पहले आरोपी ने पहले मृतक को शराब पिलाई थी.

मुंबई:  मुंबई शहर में सात टुकड़ों में कटी लाश बरामद होने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस सनसनीखेज कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाला कातिल अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी और मृतक दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. कत्ल से पहले आरोपी ने पहले मृतक को शराब पिलाई थी.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले मुंबई के गोराई में सात टुकड़ों में कटी हुई एक लाश मुंबई पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बरामद की थी. लाश बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने लाश को कब्जे लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. 48 घंटे बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया और अभियुक्त मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त मोहम्मद सत्तार के तौर पर हुई है, जो भयंदर की झुग्गी में रहता है. पुलिस का कहना है कि मृतक और आरोपी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. जिसके चलते 31 अक्टूबर को आरोपी ने मृतक को भाईंदर में अपनी झुग्गी में बुलाया था.