मुंबई के लालबाग में बड़ा हादसा... नशे में धुत यात्री की वजह से भीड़ में घुसी बस, 8 जख्मी, 1 की मौत !

Major accident in Mumbai's Lalbaug... Bus rams into crowd due to a drunk passenger, 8 injured, 1 dead!

मुंबई के लालबाग में बड़ा हादसा... नशे में धुत यात्री की वजह से भीड़ में घुसी बस, 8 जख्मी, 1 की मौत !

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) के बयान के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बेस्ट बस भाटिया बाग से रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी। जब बस वहां पहुंची, तो नशे में धुत एक यात्री ने बस चालक को स्टीयरिंग व्हील से खींच लिया, जिसके कारण बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिससे बस ने पैदल चल रहे 9 लोगों को टक्कर मार दी।

मुंबई : मुंबई के लालबाग इलाके में भीषण हादसा हुआ है। जहां नशे में धुत शख्स की वजह बेस्ट बस अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। इस हादसे में आठ लोग जख्मी हुए है और एक युवती की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस चालक का आरोपी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) के बयान के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बेस्ट बस भाटिया बाग से रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी। जब बस वहां पहुंची, तो नशे में धुत एक यात्री ने बस चालक को स्टीयरिंग व्हील से खींच लिया, जिसके कारण बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिससे बस ने पैदल चल रहे 9 लोगों को टक्कर मार दी।

Read More ठाणे : बेवफाई के शक में पत्नी की हत्या

पुलिस की मदद से घायल लोगों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल ले जाया गया। घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर थी और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। दुर्भाग्य से इलाज के दौरान उनमें से एक युवती ने दम तोड़ दिया। कालाचौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

लालबाग के गणेश टॉकीज इलाके में रविवार रात में यह भीषण हादसा हुआ है। बेस्ट बस नंबर 66 की चपेट में आने से नौ लोग घायल हुए। हादसा तब हुआ जब नशे में धुत यात्री दत्ता शिंदे की बेस्ट बस के कंडक्टर और ड्राइवर से तीखी बहस हुई। कथित तौर पर शिंदे ने ड्राइवर से हाथापाई की और उसे खींचा, जिससे बस पर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने आरोपी यात्री दत्ता शिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Read More ठाणे जिले में अपहरण का आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News