AIMIM की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल... फैयाज अहमद खान की जगह रईस लश्करिया को मुंबई का प्रमुख बनाने पर समर्थक भड़के

Chaos in AIMIM's press conference... Supporters got angry after Raees Lashkaria was made Mumbai's chief instead of Fayaz Ahmad Khan

AIMIM की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल... फैयाज अहमद खान की जगह रईस लश्करिया को मुंबई का प्रमुख बनाने पर समर्थक भड़के

एआईएमआईएम महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील की मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा हो रहा है.वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैयाज अहमद खान की जगह रईस लश्करिया को मुंबई एआईएमआईएम प्रमुख बनाये जाने पर उनके समर्थंक विरोध कर रहे हैं.

मुंबई: एआईएमआईएम महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील की मुंबई में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथापाई और गाली-गलौज हुई. दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब फैयाज अहमद खान की जगह रईस लश्करिया को हटाकर मुंबई एआईएमआईएम प्रमुख बनाया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान होते ही फैयाज अहमद खान के समर्थक भड़क गए और विरोध में नारे लगाने लगे.

एआईएमआईएम महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील की मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा हो रहा है.वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैयाज अहमद खान की जगह रईस लश्करिया को मुंबई एआईएमआईएम प्रमुख बनाये जाने पर उनके समर्थंक विरोध कर रहे हैं.

रईस लश्करिया इससे पहले कांग्रेस में थे. बीते दिनों एआईएमआईएम का दामन थामा हैं. एआईएमआईएम में आते ही फैयाज अहमद खान को मुंबई अध्यक्ष पद से हटाकर प्रमुख बानाया गया है. जिसका फैयाज अहमद खान के समर्थक पार्टी के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

Read More कल्याण-डोंबिवली में आवारा कुत्तों के हमले;  जनवरी से अक्टूबर तक 18,705 लोग शिकार; कुत्ते के काटने से युवक की मौत