मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि जरूरी सामग्रियों की बिक्री 24 घंटे की जा सकती है
संपूर्ण लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से आम नागरिकों को हो रही परेशानियों और कोरोना वायरस से लड़ने की चुनौतियों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि जरूरी सामग्रियों की बिक्री 24 घंटे की जा सकती है। हालांकि, इसके लिए सरकार ने ऐसे दुकानों के लिए कुछ अनिवार्य गाइडलाइंस भी जारी किए हैं।
प्रदेश के लोगों को लॉकडाउन के बीच थोड़ी राहत देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जरूरी चीजों की दुकाने 24 घंट खुले रखने की घोषणा की है।
महाराष्ट्र सरकार की घोषणा के मुताबिक, ‘आवश्यक चीजें बेचने वाली सभी दुकनें, ग्रोसरी और दवा की दुकानें, 24 घंटे चलाई जा सकती हैं। हालांकि, इसके लिए अनिवार्य है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का पूर्ण रूप से पालन करें,चिन्हित की गई दूरियों का पालन करें और सफाई एवं स्वच्छता का ख्याल रखें। ‘
इसके साथ ही ठाकरे ने राज्य की जनता को भरोसा दिलाया है कि 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार के स्टॉक में खाने-पीने और दूसरी जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं।
उन्होंने लोगों को घबराहट में खरीदारी करने से बचने की भी सलाह दी है। उनके मुताबिक, ‘हमारे पास सभी जरूरी चीजों जैसे कि सब्जियों, चावल, अनाज और दैनिक इस्तेमाल वाली बाकी चीजों के पर्याप्त भंडार उपलब्ध हैं और इन्हें बेचने वाली दुकानें भी खुली हैं।’
इससे पहले राज्य के सिविल सप्लाई मंत्री छगन भुजबल भी कह चुके हैं कि राज्य के पास 6 महीने का अनाज मौजूद है।
इस बीच मुंबई पुलिस ई-कॉमर्स कंपनियों और बड़ी रिटेल चेन से भी साझेदारी की योजना पर काम कर रही है, ताकि जरूरी सामानों की सप्लाई लोगों के घरों तक ही सुनिश्चित कराई जा सके।
गौरतलब है कि 24 तारीख की रात 8 बजे जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, लोग घबराहट में खरीदारी के लिए घरों से निकल पड़े थे, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का सारा मकसद ही बेकार नजर आने लगा था। लेकिन, बाद में पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की है और लोगों को समझाया भी है।

