चेन्नई में पुलिस वाले ने मुस्लिम महिला से बोला, 'बुर्का हटाओ, तुम्हारा खूबसूरत चेहरा दिख नहीं रहा...'
In Chennai, the policeman told the Muslim woman, 'Remove the burqa, your beautiful face is not visible...'
14 फरवरी को महिला की गाड़ी चोरी हो गया था. इसको लेकर उसने संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में पुलिस ने उसकी स्कूटी को बरामद कर लिया था, लेकिन हेड कांस्टेबल ने महिला से कहा कि अगर गाड़ी चाहिए तो उसे कोर्ट जाना होगा. इसपर महिला परेशान होकर रोने लगी ओर गाड़ी देने के लिए विनती करने लगी. इस पर पुलिस वाले ने कहा कि ‘तुम रोते हुए खूबसूरत लग रही हो. एसा काम करो, तुम अपना बुर्का हटा दो, यह तुम्हारे सुंदर चेहरे को ढक रहा है.’
चेन्नई : चेन्नई में गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट लिखाने गई मुस्लिम महिला से पुलिस वाले की अभद्रता करने की खबर आ रही है. थाने में हेड कांस्टेबल पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगा है. पीड़िता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि ‘तुम बुर्का हटाओ, तुम्हारा खूबसूरत चेहरा नहीं दिख रहा है.’ उसने बताया कि वह गाड़ी की चोरी शिकायत की अपडेट लेने पुलिस स्टेशन गई थी, तभी अधिकारी ने उसके साथ अभद्रता की. मिली जानकारी के अनुसार उस हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया.
14 फरवरी को महिला की गाड़ी चोरी हो गया था. इसको लेकर उसने संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में पुलिस ने उसकी स्कूटी को बरामद कर लिया था, लेकिन हेड कांस्टेबल ने महिला से कहा कि अगर गाड़ी चाहिए तो उसे कोर्ट जाना होगा. इसपर महिला परेशान होकर रोने लगी ओर गाड़ी देने के लिए विनती करने लगी. इस पर पुलिस वाले ने कहा कि ‘तुम रोते हुए खूबसूरत लग रही हो. एसा काम करो, तुम अपना बुर्का हटा दो, यह तुम्हारे सुंदर चेहरे को ढक रहा है.’
परेशान महिला को पुलिस वाले की बात अच्छी नहीं लगी. उसने हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कराई. यह मामला तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर कारवाई करते हुए एक्शन लिया है. आरोपी हेड कांस्टेबल को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. मामला वायरल होने के बाद पुलिस वालों की किरकिरी भी हो रही है. लोग सवाल उठाने लगे हैं कि जब पुलिस अधिकारी ही ऐसा करने लगेंगे तो आम जनता का क्या होगा. आरोपी के खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए.

