MSRTC की एक बस में ‘जिंदा बम’ मिलने से मचा हड़कंप... मौके पर पंहुचा बम निरोधक दस्ता
There was a stir after 'live bomb' was found in an MSRTC bus... Bomb disposal squad reached the spot.
बस एक टिफिन बाक्स में पाया गया है. मामले में गणेशपेठ पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, “आज दोपहर एसटी डिपो से फ़ोन आया कि, गडचिरोली डिपो की एक बस में लावारिश एक डब्बा मिला है.
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में गणेशपेठ बस स्टैंड पर MSRTC की एक बस में जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया है. बम की खबर मिलने के बाद मौके पर बम निरोधी दस्ता मौजूद है. फिलहाल बम को निष्क्रिय किया जा रहा है. जिस बस में बम मिला है वह गडचिरोली के अहेरी डिपो से नागपुर पहुंची थी.
बस एक टिफिन बाक्स में पाया गया है. मामले में गणेशपेठ पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, “आज दोपहर एसटी डिपो से फ़ोन आया कि, गडचिरोली डिपो की एक बस में लावारिश एक डब्बा मिला है.
यह जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पंहुचा और टिफिन को अपने कब्जे में ले लिया. बस डिपो का एक वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी सामने आया। वीडियो में बीडीडीएस का एक सदस्य संदिग्ध वस्तु को पुलिस वाहन में ले जाता हुआ दिख रहा है.

