एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन, 32 साल की उम्र में मौत
Actress Poonam Pandey died of cervical cancer at the age of 32
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस पूनम पांडेय की अचानक मौत की खबर सुनकर सब हैरान है। मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है। उनके करियर के पहले म्यूज़िक एल्बम का वीडियो शूट जयपुर में ही फिल्माया गया था। इस वीडियो शूट के लिए पूनम वर्ष 2017 के दौरान जुलाई महीने में यहां आई थीं। शहर के एक रिज़ॉर्ट में उनके गाना 'पैग पे पैग' का वीडियो रिकॉर्ड हुआ था।
सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते जोखिमों को देखते हुए अंतरिम बजट 2024-25 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में सर्वाइक कैंसर वैक्सीनेशन (एचपीवी) को बढ़ाने की घोषणा की है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के जोखिमों को लेकर विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता होती है। आइए इस गंभीर कैंसर के बारे में आगे विस्तार से समझते हैं।
सर्वाइकल कैंसर के कारण
नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जन और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पाखी अग्रवाल ने एक खास बातचीत में इस बीमारी के कारण के बारे में बताया, ''सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशयग्रीवा (cervix या cervix of uterus) में शुरू होता है. बच्चेदानी का मुंह जिसे सर्विक्स कहते हैं, वहां पर होने वाले कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं.
यौन संबंध के जरिए ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) वायरस किसी व्यक्ति के शरीर में दाखिल हो जाता है और इस कैंसर का कारण बनता है. अगर समय रहते इसकी जांच हो जाए तो इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है.'' उन्होंने आगे कहा, ''यह मुख्य रूप से उच्च जोखिम वाले ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के लगातार संक्रमण के कारण होता है. महिला के गर्भाशयग्रीवा में सर्वाइकल कैंसर असामान्य रूप से विकसित होता है.''

