3 दिन से नहीं उठ रहा था कचरा... डांपिग ग्राउंड में लगा दी आग?
Garbage was not being collected since 3 days... Dumping ground was set on fire?
इस अवैध डंपिंग ग्राउंड में छोटी गाडियों से कचरा इकठ्ठा कर बड़ी गाडियों से डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाता है। परन्तु शनिवार, रविवार और सोमवार लगातार तीन दिनों तक छोटी गाडियों ने यहां विभिन्न क्षेत्रों से कचरा लाकर डंप किया था। जिसे बड़े वाहनों से डांपिग ग्राउंड तक पहुंचाया जाना था। किन्तु पिछले तीन दिनों से बड़ी गाडियों द्वारा कचरा नहीं उठाया गया।
भिवंडी : भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत कचरा पॉइंटों से लगातार तीन दिनों से कचरा नहीं उठाऐ जाने से लोगों ने अब जमा कचरे की ढेर में आग लगाना शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना तीनबत्ती सब्जी बाजार के पास बनाऐ गये अवैध डांपिग ग्राउंड में सोमवार देर शाम घटित हुई है।
इस अवैध डंपिंग ग्राउंड में छोटी गाडियों से कचरा इकठ्ठा कर बड़ी गाडियों से डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाता है। परन्तु शनिवार, रविवार और सोमवार लगातार तीन दिनों तक छोटी गाडियों ने यहां विभिन्न क्षेत्रों से कचरा लाकर डंप किया था। जिसे बड़े वाहनों से डांपिग ग्राउंड तक पहुंचाया जाना था। किन्तु पिछले तीन दिनों से बड़ी गाडियों द्वारा कचरा नहीं उठाया गया।
जिसके कारण भारी मात्रा में कचरा इकठ्ठा हो चुका था। सोमवार शाम के समय अज्ञात व्यक्ति ने इस कचरे की ढेर में आग लगा दी। जिसके कारण आसपास लगभग आधे किलोमीटर क्षेत्र में जहरीला धुआ फैल गया था। इस धुंऐ से लोगों में सांस लेने में दिक्कत होनी लगी थी। किन्तु ताज्जुब की बात है कि कई घंटे तक डांपिग ग्राउंड की आग बुझाने के लिए पालिका के अग्निशमन विभाग की दमकल गाडियां नहीं पहुंची।
जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। भिवंडी शहर महानगर पालिका की मुख्य सड़कें व रहिवासी बस्तियों में जमा कचरा व उबड खाबड़ सड़कों के हो रही दुर्घटनाऐ संबंधी समस्या क राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वयं संज्ञान में लिया है तथा पालिका प्रशासन को नोटिस जारी कर तलब किया है।
सामाजिक कार्यकर्ता अशोक जैन से शहर के जमा कचरे की ढेर, खस्ताहाल सड़कें की तस्वीरें लगाकर शपथ पत्र देकर शहर की हकीकत से मानवाधिकार आयोग को अवगत कराया है।
पालिका प्रशासन के भष्ट्राचार रवैया व लापरवाही से छोटे व बड़े व्यापारी दोनों शासन द्वारा प्रतिबंधित किये गये प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल कर रहे है। इन प्रतिबंधित थैलियों में सूखा व गीला कचरा भर कर कचरा पाॅईटों पर फेक दिया जाता है। सब्जी मार्केट के पास बने अवैध डांपिग ग्राउंड में भारी मात्रा में प्लास्टिक थैलियों में कचरा भरा हुआ था।
जिसमें आग लगने से धूआ जहरीला हो गया था। हालांकि पालिका प्रशासन ने प्लास्टिक थैलियों की धर पकड़ करने के लिए 11 सदस्यों वाली एक पथक तैयार किया है। परन्तु पथक द्वारा कार्रवाई ना करने से बड़े पैमाने पर सब्जी विक्रेताओं से लेकर फल, मांस विक्रेता व दुकानदार इन थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिनों से कचरा ठेकेदार द्वारा कचरा नहीं उठाया गया। जिसके कारण पालिका के आरक्षित जमीन पर बना डंपिंग ग्राउंड में भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया था। जिसमें सोमवार शाम अचानक आग लग गई। जिसके कारण आसपास क्षेत्रों में धुंआ फैल गया था। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई थी। किन्तु थोड़ी देर बाद आग खुद बुझ गई है। मंगलवार सुबह से कचरा ढुलाई का कार्य फिर शुरू करवाया गया। जल्द ही कचरा पाॅईटों से जमा सारा कचरा को डंपिंग ग्राउंड में ड्रंप करवा दिया जायेगा।

