थाना स्टेशन पर रेलवे की सेवा समाप्त करने से यात्रियों को दोहरी मार...

Passengers face double blow due to termination of railway service at Thana station.

थाना स्टेशन पर रेलवे की सेवा समाप्त करने से यात्रियों को दोहरी मार...

दूसरे स्टेट से आई हुई अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं? लेकिन उत्तर भारत की गाड़ियां क्यों नहीं पहुंचतीं। रेलवे प्रशासन को इसका जवाब देने के साथ ही अपनी गलती को सुधार कर यात्रियों को होनेवाली भारी परेशानी से बचाने का प्रयत्न करना चाहिए।

थाना : उत्तर भारत से आनेवाली गाड़ियों को इन दिनों सीजन के समय में थाना रेलवे स्टेशन पर ही टर्मिनेट कर दिया जाता है, जबकि उनका गंतव्य स्थान एलटीटी या सीएसएमटी रेलवे स्टेशन होता है। पिछले एक महीने से उत्तर भारत की तरफ से आनेवाली अधिकांश ट्रेनों की सेवाएं थाना रेलवे स्टेशन पर ही समाप्त कर दी जाती हैं, जिसकी वजह से पैसेंजरों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

यहां सेवा समाप्त करने से अचानक थाना स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे वाहन चालक गंतव्य स्थान तक जाने के लिए मनमानी किराया वसूल करते हैं। यात्रा करने के लिए ओला-उबर का दाम चार गुना बढ़ जाता है। जबकि अधिकांश यात्री रेलवे टर्मिनस पर अपने निजी वाहनों का इंतजाम किए रहते हैं लेकिन थाना स्टेशन पर रेलवे की सेवा समाप्त करने से यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है।

Read More साउथ मुंबई से उपनगर तक रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की राह सितंबर से हो सकती है आसान 

उन्हें टर्मिनस पर पहले से बुलाए गए वाहनों को अलग से किराया देना होता है और ओला-उबर करके जाने पर उनकी यात्रा की लागत कई गुना बढ़ जाती है। दूसरे स्टेट से आई हुई अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं? लेकिन उत्तर भारत की गाड़ियां क्यों नहीं पहुंचतीं। रेलवे प्रशासन को इसका जवाब देने के साथ ही अपनी गलती को सुधार कर यात्रियों को होनेवाली भारी परेशानी से बचाने का प्रयत्न करना चाहिए।

Read More मुंबई : पान बेचने की आड़ में बेच रहा था ड्रग्स... पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, आरोपी गिरफ्तार