भिवंडी में डीपी प्रारूप का सुझाव,आपत्ति के पहले ही कई मुद्दों पर विरोध शुरू

Suggestion of DP format in Bhiwandi, protest started on many issues even before objection

भिवंडी में डीपी प्रारूप का सुझाव,आपत्ति के पहले ही कई मुद्दों पर विरोध शुरू

मुस्तकीम खान ।

 

Read More मुंबई और औरंगाबाद में नौ अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान

Read More मुंबई : बैंकॉक से तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला गिरफ्तार

 


भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगरपालिका की नई विकास योजना में सुझाव व हरकत की प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु गैबीनगर -शांतिनगर रोड के दुकान व मकान मालिकों की मीटिंग अमजदिया स्कूल में रखी गई थी. बैठक में सर्व सम्मति से  निश्चित हुआ कि, मनपा प्रशासन अगर भिवंडी कल्याण मार्ग  विस्तारीकरण के अपने फैसले को वापस नहीं लेगी तो ज़नआंदोलन किया जाएगा.उक्त बैठक में मनपा पूर्व नगर सेवक हलीम अंसारी, मतलुब सरदार, आरिफ खान, एमआईएम शहर कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी, यक़ूब अंसारी, ज़ाकिर मिर्ज़ा, इस्माइल मिर्ची, सुफियान शैख़, औलिया मस्जिद के ट्रस्टी शाहिद भाई और गैबी पीर कब्रिस्तान के ट्रस्टी अकरम खान सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। 

Read More मुंबई में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत बेकरी, वाहन और धूल


गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा द्वारा 15 दिन पूर्व आगामी 20 वर्षों की खातिर शहर विकास का नया खाका नई विकास योजना प्रारूप को प्रकाशित किया गया है. नई विकास योजना प्रारूप में नागरिकों की सुझाव एवं आपत्ति दर्ज करने का आह्वान किया है। आगामी 10 नवंबर तक नई डीपी  संबंधित सुझाव, आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। प्रस्तावित नए डीपी प्रारूप में कल्याण नाका से साईं बाबा मंदिर तक 30 मी मार्ग को 36 मी किए जाने का निर्णय लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, कल्याण नाका से साईं बाबा मंदिर तक प्रस्तावित मार्ग पर मेट्रो मार्ग का निर्माण होना है. उक्त मार्ग की चौड़ाई 6 मीटर बढ़ाए जाने से मार्ग किनारे वर्षों से बसे करीब 700 से अधिक दुकान एवं मकान तोड़े बगैर मार्ग का विस्तारीकरण नहीं किया जा सकता है.दुकान एवं मकान टूटने की आशंका से भयभीत रहिवासियों द्वारा मोर्चा, आंदोलन,धरना विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

जनप्रतिनिधियों ने उक्त मामले को करीब 3 वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के पास ले जाकर मार्ग पर तोड़क कार्रवाई नहीं किए जाने की गुजारिश की थी। स्थानीय रहवासियों की मांग पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए तत्कालीन नगर विकास मंत्री वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भिवंडी कल्याण मार्ग के विस्तारीकरण को रोककर मेट्रो रेल को करीब 3 किमी.अंडरग्राउंड किए जाने के निर्देश दिए हैं।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जब मेट्रो रूट अंडरग्राउंड हो रही है तो 6 मीटर रोड वाइंडिंग की जरूरत क्यों है ?  6 मीटर रोड वाइंडिंग होने से करीब 700 से अधिक दुकान और मकान टूटेंगे जिससे टूट  हजारों लोगों का आशियाना, रोजगार छिन जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर स्थानीय रहिवासियों द्वारा नए डीपी प्रकाशन होने के उपरांत सभा,बैठक कर आक्रोश जताते हुए मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है।नए डीपी प्रारूप को लेकर विरोध स्वरूप शहर में कई जगहों पर नागरिकों की मीटिंग होना शुरू हो गई है.प्रस्तावित डीपी में समाहित कई मुद्दों का विरोध किया जा रहा है।


      प्रस्तावित डीपी प्लान के प्रारूप  पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भिवंडी एमआईएम के कार्य अध्यक्ष शादाब उस्मानी ने कहा कि नया डीपी प्रारूप लोगों को उजाड़ने के लिए है, बसाने के लिए नहीं।। यह डीपी प्लान बिल्डरों का विकास करेगा शहर की जनता का नहीं। इसमें जनता के हितों की अनदेखी कर बिल्डरों को महत्व दिया गया है।

Tags: