भिवंडी में विसर्जन पर ड्रोन की नजर,चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
Drone keeping an eye on immersion in Bhiwandi, police deployed everywhere

मुस्तकीम खान
भिवंडी में विसर्जन पर ड्रोन की नजर,चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
चाक चौबंद इंतजाम,एस आर पी के अलावा दंगा नियंत्रण पथक के जवान सुरक्षा में मुस्तैद
विसर्जन घाटो,रास्तों पर सुरक्षा हेतु 67 सीसीटीवी कैमरो के अलावा ड्रोन से निगरानी
भिवंडी ।। अतिसंवेदनशील शहर भिवंडी में गणेश विसर्जन व ईद ए मिलादुन्नवी को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चाक चौबंद इंतजाम किया है।जिसके तहत विसर्जन मार्गों व घाटों पर जहां शहर भर में जहां कुल 67 सीसीटीवी लगाए गए है।वही ड्रोन कैमरे द्वारा विसर्जन घाटों पर नजर रखी गई है।इसके अलावा सुरक्षा के लिए बड़ी तादात में पुलिस कर्मियो के साथ एस आर पी के साथ दंगा नियंत्रण पथक, रैपिडेक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है।
भिवंडी में गणेशोत्सव के बाद होने बप्पा के विसर्जन को लेकर शहर के 13 विसर्जन घाटों पर मनपा व पुलिस द्वारा जोरदार इंतजाम किया गया है।भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने बताया कि इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किया गया है।उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर व बाहर से मांगकर कुल 750 पुलिसकर्मियों को यहां तैनात किया गया है।जिसमे दो सहायक पुलिस आयुक्त के अलावा 20 पुलिस निरीक्षक,55 सहायक पुलिस निरक्षक व पुलिस उपनिरीक्षक सहित,58 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के अलावा 130 होमगार्ड को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।इसके साथ ही किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए एसआरपी की 5 प्लाटून, दंगा नियंत्रक पथक की तीन प्लाटून के साथ आरसीपी की एक प्लाटून को तैनात किया गया है।
इसके साथ डीसीपी ने बताया कि अपराधिक प्रवित्ति वाले लोगो को बड़ी संख्या में 149 की नोटिस दिया गया है।ताकि शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे।पुलिस उपायुक्त ढवले ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने ने पूरे शहर पर 24 घंटा नजर रखने के लिए शहरभर में कुल 67 सीसी कैमरे मनपा की सहयोग से लगाए गए है।जिसमे से 20 कमरे विसर्जन घाटों पर जबकि 47 कैमरों को शहर के प्रमुख चौराहे, प्रवेश द्वार की मुख्य सड़कों,गणेश मूर्ति विसर्जन मार्ग पर लगाकर विशेष कंट्रोल रूम द्वारा शहर के चप्पे- चप्पे की गतिविधीयों पर पैनी नजर रखी गई है।साथ ही वराल देवी तालाब व नदी नाका विसर्जन घाट पर दो ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई है।जिसकी निगरानी डीसीपी खुद करेंगे। इसके साथ ही उनके अंडर में शहर भर में 50 पुलिस कर्मी सादे वर्दी में तैनात रहेंगे।साथ ही सारे पुलिस कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है।डीसीपी ने बताया कि विसर्जन के दिन सभी मुख्य प्रवेश मार्गो को बंदकर सड़कों पर नो पार्किंग जोन बनाया गया है।