पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने विश्वकर्मा जयंती  सरकारी छुट्टी घोषित करवाने का आश्वासन दिया 

Former minister Arif Naseem Khan assured to declare Vishwakarma Jayanti a government holiday

पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने विश्वकर्मा जयंती  सरकारी छुट्टी घोषित करवाने का आश्वासन दिया 

 

मुंबई ( फिरोज सिद्दीकी ) विश्वकर्मा जयंती 17सितंबरपूरे देश भर के विभिन्न हिस्सों में बढ़ चढ़कर सामाज लोगों ने मनाया ।वहीं मुंबई के चांदीवली साकीनाका  हिमालय सोसाइटी, संघर्ष नगर में भी बड़े पैमाने पर विश्वकर्मा जयंती की धूम दिखाई दिया । इस अवसर पर चांदीवली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री विधायक रहे चुके आरिफ नसीम खान ने मंच से विश्वकर्मा सामाज को 17 सितंबर की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की मैंने आपने कार्यकाल में संघर्ष नगर में विश्वकर्मा स्मार्क बनाया था ।वहीं अबकी बार विश्वकर्मा जयंती को सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग कर लागू करवाने का आश्वासन देता हूं ।

Read More मुंबई : ईडी ने अनिल अंबानी से 17000 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में की 10 घंटे पूछताछ...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News