माय रमाई ट्रस्ट सामाज भूषण पुरस्कार से विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों को किया सम्मानित

My Ramai Trust Samaj Bhushan Awards awarded to celebrities from various fields

माय रमाई ट्रस्ट सामाज भूषण पुरस्कार से विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों को किया सम्मानित

 

मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) माय रमाई ट्रस्ट के माध्यम से सामाज भूषण सम्मान 2023 दिनांक 16-9-20223 को एक कार्यक्रम का आयोजन कर के दिया गया है । वही अवार्ड कार्यक्रम की मुख्य आयोजक शिंदे मैडम , डॉ.अमर चोरे ने बड़े ही भव्य पैमाने पर आयोजन किया था । जिसमे महाराष्ट्र भर से बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों के अलावा जनता उपस्थित थी ।

Read More मुंबई : ऐप-आधारित रेंटल सर्विस से किराए पर ली गई हुंडई क्रेटा कार लेकर भाग गया; व्यक्ति की तलाश शुरू

गौरतलब हो की डॉ बाबासाहब आंबेडकर भवन पुणे में सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 15 हस्तियों को सामाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया ।
बताते हैं की हर वर्षा समाज मे समाजिक मुद्दो पे निडर ओर सफल काम करने वाले हस्तियों को इस सम्मान के लिए चुना है । कहा जाता है की  महाराष्ट्र भर से तकरीबन 15 लोगों को इस सामान प्रदान किया गया है । जिसमें पूर्वी उपनगर के चर्चित सामाज सेवक विजय थोराट को भी सामाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है ।

Read More मुंबई : तीन प्रमुख भूखंडों की नीलामी के बीएमसी के प्रस्ताव को बोलीदाताओं से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली

सामाज सेवक विजय थोराट को मुंबई की जनता कोरोना लॉक डाउन में अपनी संस्था के सहयोग से  जरूरतमंदों के बीच बड़े पैमाने पर अन्ना धान का वितरण किया था । वहीं आज हाई कोर्ट ने जिस जहर उगलने वाली एस एम एस कंपनी को गोवंडी से तड़ीपार करने की नींव आंदोलन मोर्चे के तौर पर विजय थोराट ने अपने संस्था के कार्यकर्ताओ के बल पर रखी थी ।

Read More भिवंडी : अवैध स्कूल पर शिक्षा विभाग का शिकंजा... व्यवस्थापक के खिलाफ केस दर्ज 

जिसको लेकर माननीय न्यायालय ने जनता हक में फैसला सुनाकर जनता की जीत का मार्ग प्रशस्त किया । ऐसे सामाज के लिए बहुत से आंदोलन के जरिए सामाज की जनता की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठाकर सुलझाने का प्रयास करते चले आ रहे है ।फिर चाहे लोटस कॉलोनी एच ब्लॉक की बहुचर्चित पानी की पाइप लाइन बिछाने का मामला ही क्यों न हो सब कार्यों में सफलताका झंडा गाढ़ा है ।

Read More मुंबई : चाइनीज बनाने वाली मशीन में फंसी शर्ट और चली गई 22 साल के एक युवक जान !

Tags: