मनीष चिताले की खंडपीठ ने स्वदेशीमील कामगारों के हक में फैसला सुनाया 

Manish Chitale's division bench ruled in favor of indigenous workers

मनीष चिताले की खंडपीठ ने स्वदेशीमील कामगारों के हक में फैसला सुनाया 

 

मुंबई ( फिरोज सिद्दीकी )बीस वर्ष पूर्व बंद हुई कुर्ला की स्वदेशी मिल कामगारों के हक का फैसला आया है । मनीष चिताले की खंडपीठ ने मिल व्यवस्थापन को तीन महिने के भीतर  स्वदेशीमील कामगारों को 
 उनका हक का घर मुफ्त में तथा बकाया पगार को लिक्विडेटर के पास जमा करवाने के लिए कहा । उल्लेखनीय तौर पर हाई कोर्ट के इस फैसले से जहां 700 कामगारों,टाटा नगर के 125 कामगारों के परिवार में  हक का घर वा बकाया पगार की रकम दीये जाने पर खुशी का माहोल व्यप्त है ।

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

वहीं इस कोर्ट कचहरी की लड़ाई में सभी का योगदान देने वालो का मिल कामगारों ने आभार जताया ।परंतु विशेष आभार शिवसेना शिंदे गुट विधायक मंगेश कुंडलकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा की बगैर साहेब के हाथ लगाया ये संभव न हो पाता । 

Read More वाशी ब्रिज कनेक्टिविटी पर ट्रैफिक को और आसान बनाने की उम्मीद


मंगेश कुंडलकर ने कहा की स्वदेशीमिल कामगारों ने बीस वर्ष पुरानी कोर्ट कचेहरी की लड़ाई लड़ कर  आज हाई कोर्ट ने कामगारों के हक में फैसला सुनाया है ।यह बड़ी खुशी की बात है मेरे पिताजी भी गिरणी कामगार थे ।जिससे मैं स्वदेशी मिल कामगारों की समस्या से भली भांति परिचित था ।मंगेश कुंडलकर ने कहा की स्वदेशी कामगारों के हक दिलाने के हर काम में अग्रणी भूमिका आदा किया है ।

Read More डोंगरी में त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा टल गया

जिसदिन कामगारों का बकाया रुपया  मिलेगा उस दिन अपने हाथो से उनको दूंगा । मैंने भी प्राण किया है जब तक कामगारों का पैसा नही मिलता तब तक अपना सम्मान के तौर पर एक फूल भी ग्रहण नहीं करूंगा ।जिसदीन हक का घर और बकाया रुपया मिलेगा तब कामगारो का सम्मान स्वीकारूंगा।

Read More मनपा ने एक दिन में हटाए 323 टन डेब्रिज, 1462 मनपा कर्मी और 784 स्वयंसेवी संस्था के कर्मचारी हुए शामिल...

Tags: