
भिवंडी में चंदन बाग के राजा का भव्य आगमन , ख़राब सड़कों के कारण बप्पा के भक्त हुए नराज
Grand arrival of Raja of Chandan Bagh in Bhiwandi, Bappa's devotees got angry due to bad roads.
मुस्तकीम खान
भिवंडी - भिवंडी शहर के कामतघर स्थित चंदन बाग़ में गणपति बाप्पा का भव्य आगमन ढोल ताशे और आतिष बाजी के बीच हुआ ! बता दे कि पिछले 34 वर्षो से स्वर्गीय पंडित नाना मित्रमंडल द्वारा परिसर में गणेश भगवान की स्थापना की जाती है जहां पर हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन लेने आते है ! मंडल द्वारा हर वर्ष देश के अलग अलग प्रसिद्ध मंदिरो की झांकिया तैयार की जाती है ,जो व्यक्ति इन बडे़ बडे़ मंदिरों के दर्शन हेतु नहीं पहुंच पाते है वो गणेश उत्सव के दौरान भिवंडी में मंदिरो के दर्शन कर लेते है इसी को देखते हुए स्वर्गीय पंडित नाना मित्रमंडल के संस्थापक अध्यक्ष साईनाथ भाऊ पवार ने इस वर्ष बद्रीनाथ मंदिर की झांकी तैयार की है जिसकी चर्चा भिवंडी के आसपास व ग्रामीण क्षेत्रों में है ! साथ ही बाप्पा की मूर्ति को लाने में गड्ढों के कारण काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा जिससे भक्तो में रोष व्याप्त है वहीं साईनाथ भाऊ पवार ने नाराजगी जताई ! वहीं बप्पा के आगमन में पूर्व नगरसेवक नीलेश चौधरी ,साईनाथ पवार ,विराज पवार सहित हजारों की संख्या में गणेश भक्त उपस्थित होकर बप्पा के स्वागत में लगे थे।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List