शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मिर्जा गालिब के शेर से देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा

शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मिर्जा गालिब के शेर से देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा

महाराष्ट्र की सियासी महाभारत का पटाक्षेप होने के बाद शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मिर्जा गालिब के शेर से देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बुधवार (27 नवंबर) को महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होना था, लेकिन उससे पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने सीएम व अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि कोर्ट ने आदेश दिया था कि फ्लोर टेस्ट से पहले प्रोटेम स्पीकर चुना जाए और उसके बाद लाइव वोटिंग कराई जाए।

प्रियंका चतुर्वेदी ने किया यह ट्वीट: बता दें कि महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के इस्तीफे के बाद दोपहर 3:30 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। साथ ही, राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने का ऐलान किया। ऐसे में प्रियंका चतुर्वेदी ने मिर्जा गालिब के शेर ट्वीट करके फडणवीस पर तंज कसा। प्रियंका ने लिखा, ”बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले, बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।

Read More मुंबई : तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से 14 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत

Tags: