बेटियों को जहरीला दूध पिलाया, फिर मां ने खुद भी जहर खाया; 3 की मौत; एक की हलात गंभीर
Daughters were fed poisoned milk, then the mother herself consumed poison....
दंपति के बीच हुए झगड़े के बाद महिला ने अपनी तीन बेटियों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया. बाद में खुद भी जहर खा लिया. घटना में मां सहित 2 बेटियों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पति से चल रहे विवाद के तनाव में आकर अपनी तीन बेटियों को दूध में मिलाकर जहर दे दिया और खुद भी जहर खा लिया. आनन फानन में परिजन सभी को अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान मां और दो बेटियों की मौत हो गई जबकि एक बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. ये मामला गंगोह थाना क्षेत्र के टाकान मोहल्ला का है. बुधवार को पति संजू और पत्नी ममता के बीच किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद संजू अपने काम पर निकल गया. पीछे से पत्नी ममता ने गेंहू की टंकी में रखी जहरीली दवाई निकाल तीनों बेटियों को दूध में डाल पिला दी और खुद भी पीली.....Daughters were fed poisoned milk, then the mother herself consumed poison....

पत्नी और दो बेटियों की मौत के बाद संजू का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि संजू ई रिक्शा चलाता है. उसकी 6 साल पहले ममता से शादी हुई थी. दोनों की तीन बेटियां हुई जिसमें सबसे बड़ी आरती 5 साल की थी, सोनिया 3 साल और आरू 2 साल की है. दोनों के बीच अक्सर बेटा ना होने को लेकर झगड़ा होता था.....Daughters were fed poisoned milk, then the mother herself consumed poison....
ममता ने तीनों बेटियों को जहर देकर खुद भी जहर वाला दूध पी लिया. जिसके बाद चारो बेहोश हो गई. जब रात में पति संजू घर लौटा तो बेटियों और पत्नी की हालत देख वो सन रह गया. फौरन उन्हे सीएचसी ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ममता, बेटी आरती और आरू की मौत हो गई. वहीं सोना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है....Daughters were fed poisoned milk, then the mother herself consumed poison....
वहीं घटना के बाद पुलिस ने तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई केस रजिस्टर्ड नहीं किया है. थाना प्रभारी का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा.....Daughters were fed poisoned milk, then the mother herself consumed poison....

