सोना खान “मथाड़ी जनरल कामगार यूनियन” के “मुम्बई उपाध्यक्ष” पद पर नियुक्ति
By: Rokthok Lekhani
On
मुंबई : प्रसिद्ध कामगार नेता मा. श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव “धड़क माथाड़ी जनरल कामगार यूनियन”) ने पत्रकार सोना खान को “धड़क माथाड़ी जनरल कामगार यूनियन” का मुम्बई उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
अपनी नियुक्ति पर सोना खान ने “धड़क माथाड़ी जनरल कामगार यूनियन” के महासचिव श्री अभिजीत राणे का आभार व्यक्त किया। यूनियन की ओर से आशा व्यक्त की गयी की सोना खान की नियुक्ति से संस्था से नए लोग जुड़ेंगे।

