सुशांत सिंह राजपूत को यादकर बुरी फंसीं रिया चक्रवर्ती! बहन श्वेता का पोस्ट भी वायरल

Sushant Singh Rajput Third Death Anniversary...

सुशांत सिंह राजपूत को यादकर बुरी फंसीं रिया चक्रवर्ती! बहन श्वेता का पोस्ट भी वायरल

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो मुंबई में जिस फ्लैट में रहते थे, वहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली थी।

14 जून 2020। इस दिन को तीन साल बाद भी कोई भुला नहीं पाया है। दोपहर के करीब 2 बजे होंगे, जब खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया। पहले तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। फिर जैसे-जैसे ये बात पुख्ता होती गई, सबके दिल की धड़कनें बढ़ती चली गईं। थोड़ी देर में ही पूरे देश में हंगामा मच गया। मुंबई के बांद्रा एरिया में मोंट ब्लांक बिल्डिंग में हलचल मच गई। पुलिस से लेकर एंबुलेंस, मीडिया, फैंस... सबकी भीड़ जुट गई। वो मंजर आज भी दिल-दिमाग में कौंधता है। सबने सुशांत के परिवार को तबाह होते देखा। किसी तरह से उन्होंने खुद को संभाला हुआ है और न्याय की आस में हैं...Sushant Singh Rajput Third Death Anniversary...

download (17)

आज Sushant Singh Rajput की तीसरी डेथ एनिवर्सिरी पर एक बार फिर सबकी आंखें नम हो गईं। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि सुशांत अब उनका ही हिस्सा हैं। वहीं, रिया चक्रवर्ती ने भी एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है...Sushant Singh Rajput Third Death Anniversary....

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'लव यू भाई। आपके इंटेलिजेंस को सैल्यूट करती हूं। मैं हर पल आपको याद करती हूं। लेकिन मैं जानती हूं कि अब आप मेरा हिस्सा हो... आप मेरी सांस की तरह अभिन्न हो गए हो।' इस पोस्ट में श्वेता ने ये भी बताया कि वो फैंस के साथ वो शेयर कर रही हैं, जो सुशांत ने उन्हें सजेस्ट किया था। उन्होंने अंत में लिखा, 'आइये हम उसके बनकर रहें। #SushantIsAlive'

सुशांत की तीसरी बरसी पर उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों खूबसूरत वादियों में हैं और एक-दूसरे संग बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके पोस्ट पर सुशांत के फैंस कॉमेंट कर रहे हैं और उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं...Sushant Singh Rajput Third Death Anniversary....

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग  भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग 
मुंबई : आईपीएस अधिकारी के पूर्व पति द्वारा कथित तौर पर अपराध की कमाई से खरीदे गए चार फ्लैटों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू
भुवनेश्वर: डीजीजीआई को एक सफलता;  325 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 
मुंबई : सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोग घायल
मुंबई : अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर 1800 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए
मुंबई : एयर एंबुलेंस से तीन दिन की नवजात बच्ची को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल भेजा गया