सुशांत सिंह राजपूत को यादकर बुरी फंसीं रिया चक्रवर्ती! बहन श्वेता का पोस्ट भी वायरल

Sushant Singh Rajput Third Death Anniversary...

सुशांत सिंह राजपूत को यादकर बुरी फंसीं रिया चक्रवर्ती! बहन श्वेता का पोस्ट भी वायरल

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो मुंबई में जिस फ्लैट में रहते थे, वहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली थी।

14 जून 2020। इस दिन को तीन साल बाद भी कोई भुला नहीं पाया है। दोपहर के करीब 2 बजे होंगे, जब खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया। पहले तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। फिर जैसे-जैसे ये बात पुख्ता होती गई, सबके दिल की धड़कनें बढ़ती चली गईं। थोड़ी देर में ही पूरे देश में हंगामा मच गया। मुंबई के बांद्रा एरिया में मोंट ब्लांक बिल्डिंग में हलचल मच गई। पुलिस से लेकर एंबुलेंस, मीडिया, फैंस... सबकी भीड़ जुट गई। वो मंजर आज भी दिल-दिमाग में कौंधता है। सबने सुशांत के परिवार को तबाह होते देखा। किसी तरह से उन्होंने खुद को संभाला हुआ है और न्याय की आस में हैं...Sushant Singh Rajput Third Death Anniversary...

download (17)

आज Sushant Singh Rajput की तीसरी डेथ एनिवर्सिरी पर एक बार फिर सबकी आंखें नम हो गईं। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि सुशांत अब उनका ही हिस्सा हैं। वहीं, रिया चक्रवर्ती ने भी एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है...Sushant Singh Rajput Third Death Anniversary....

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'लव यू भाई। आपके इंटेलिजेंस को सैल्यूट करती हूं। मैं हर पल आपको याद करती हूं। लेकिन मैं जानती हूं कि अब आप मेरा हिस्सा हो... आप मेरी सांस की तरह अभिन्न हो गए हो।' इस पोस्ट में श्वेता ने ये भी बताया कि वो फैंस के साथ वो शेयर कर रही हैं, जो सुशांत ने उन्हें सजेस्ट किया था। उन्होंने अंत में लिखा, 'आइये हम उसके बनकर रहें। #SushantIsAlive'

सुशांत की तीसरी बरसी पर उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों खूबसूरत वादियों में हैं और एक-दूसरे संग बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके पोस्ट पर सुशांत के फैंस कॉमेंट कर रहे हैं और उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं...Sushant Singh Rajput Third Death Anniversary....

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा  पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा 
ठाणे : रेलवे पुलिस ने 20 साल के आदमी को नकली रेलवे पास पर यात्रा करने के आरोप में किया गिरफ्तार 
मुंबई : राज्य में 448 इंस्पेक्टरों की लिस्ट जारी; असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर किया जाएगा प्रमोट 
मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम