The Kerala Story के बाद सुदीप्तो सेन का एक और धमाका, सुब्रत रॉय की बायोपिक का धमाकेदार मोशन पोस्टर हुआ जारी

Sudipto Sen another blast after Kerala Story...

The Kerala Story के बाद सुदीप्तो सेन का एक और धमाका, सुब्रत रॉय की बायोपिक का धमाकेदार मोशन पोस्टर हुआ जारी

सुदीप्तो सेन ने द केरल स्टोरी फिल्म के जरिये लोगों के एक सच्चाई दिखाने का प्रयास किया है। इस मूवी के बाद अब वह एक और सच को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है।

फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी इस मूवी ने एक महीने से भी कम समय में 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद सुदीप्तो सेन एक और फिल्म के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है।

सुदीप्तो सेन ने प्रोड्यूसर संदीप सिंह के साथ अपकमिंग फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर अपने नेकस्ट प्रोजेक्ट की जानकारी दी, जिसमें एक छोटे से वीडियो और उसमें 25 करोड़ के चेक को पकड़े एक आदमी की फोटो है। यह अपकमिंग फिल्म दिग्गज उद्योगपति सुब्रत रॉय पर होगी।

Read More मुंबई:  बड़े-बड़े कंपनियों में अकाउंटिंग के कॉन्ट्रैक्ट का लालच दिया और 1.64 करोड़ रुपये ठग लिए

10_06_2023-sudipto_sen_next_film_on_subrata_roy_23437494

Read More मुंबई : नोटबुक में छिपाकर ले जा रहे 3.47 करोड़ की अमेरिकी मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार

10 जून को दिग्गज उद्योगपति सुब्रत रॉय (Subrata Roy)अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी जिंदगी के इस खास अवसर पर निर्माता संदीप सिंह, डॉ. जयंतीलाल गड़ा और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने उनकी बायोपिक की घोषणा की है, जिसका नाम 'सहाराश्री' होगा।

Read More मुंबई: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत फरवरी महीने की 1500 रुपये की किस्त महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी

सहाराश्री' की स्टोरी सुब्रत रॉय के रूप में एक मामूली से शख्स के संघर्ष से शुरू होकर उसके देश के सबसे प्रभावशाली शख्सियत बनने‌ की दास्तां को बयां करेगी। फिल्म में कानून व्यवस्था के साथ चली उनकी लम्बी लड़ाई को भी बखूबी पेश किया जाएगा।

Read More  मुंबई : कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए साइबर ऑडिट करवाना अनिवार्य होगा

इस फिल्म के संगीतकार एआर रहमान और गीतकार गुलजार होंगे। वहीं, सुब्रत रॉय का कैरेक्टर कौन प्ले करेगा, इसे लेकर मेकर्स अब भी कश्मकश की स्थिति में हैं। इस रोल के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से बात चल रही है।