शरद पवार और BJP बता रहे एक-दूसरे को जिम्मेदार, कौन बिगाड़ रहा महाराष्ट्र का माहौल?

Sharad Pawar says BJP is deliberately destroying religious harmony in areas like Kolhapur and Ahmednagar....

शरद पवार और BJP बता रहे एक-दूसरे को जिम्मेदार, कौन बिगाड़ रहा महाराष्ट्र का माहौल?

शरद पवार कहते हैं कि जानबूझ कर BJP कोल्हापुर और अहमदनगर जैसे इलाकों में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ रही है. देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि अचानक महाराष्ट्र के कई जिलों में औरंगजेब की औलादें कहां से आ गई हैं, कौन हैं इनके पीछे?

महाराष्ट्र के अहमदनगर में 4 जून को कुछ मुस्लिम युवकों ने उर्स के मेले में जुलूस के दौरान औरंगजेब के पोस्टर लहराते हुए डांस किया. इसके बाद कोल्हापुर में कुछ उपद्रवी युवकों ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस में औरंगजेब की तस्वीर लगाई. हिंदू संगठनों को बात खल गई. कोल्हापुर बंद का आह्वान किया गया और बंद दुकानों पर पथराव किए गए. दो समुदाओं के बीच इस टकराव के बीच पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. 36 लोगों की गिरफ्तारियां हुईं. ऐसे में बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस और महाविकास आघाड़ी की ओर से शरद पवार के बयान आए....Sharad Pawar says BJP is deliberately destroying religious harmony...

गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अचानक महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंग्या (औरंगजेब) की इतनी औलादें कहां से आ गईं. इसकी तलाश शुरू है. छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शरद पवार ने जवाब में कहा कि पोस्टर अहमदनगर में लगाए गए तो पुणे-कोल्हापुर में बवाल क्यों? दो-चार लोगों ने कुछ गलत किया तो इतना भूचाल क्यों? सरकार का काम धार्मिक सौहार्द को बनाए रखना होता है. यहां सरकार ही धार्मिक तनाव बढ़ाने की कोशिशों में लगी है.

जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शरद पवार सीमा से बाहर जा रहे हैं. एनसीपी की ओर से साजिश रच कर दंगों को हवा दी जा रही है. जब शरद पवार सत्ता से बाहर होते हैं, तभी दंगे क्यों भड़कते हैं? इस पर ठाकरे गुट के संजय राउत ने शरद पवार से सुर मिलाते हुए कह दिया कि कोल्हापुर में 60 फीसदी उपद्रवी बाहर से आए थे. वे बीजेपी की ओर से भेजे गए थे....Sharad Pawar says BJP is deliberately destroying religious harmony....

devendra-fadnavis-sharad-pawar-1

पिछला इतिहास बताता है कि दंगे कभी विपक्ष नहीं भड़काता है. बिहार से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से दिल्ली तक दंगे किसने भड़काए बताने की जरूरत नहीं. इस पर बीजेपी के प्रवीण दरेकर ने कहा कि संजय राउत गुप्तचार हैं क्या? अगर उन्हें इतना ही मालूम है कि दंगे भड़काने वाले कौन हैं तो पुलिस पूछताछ उनसे भी की जानी जरूरी है.

NCP-BJP की लड़ाई में कूद पड़ी कांग्रेस, जवाब भी आया स्ट्रेट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले भी क्यों पीछे रहते. वो यह कह कर कूदे कि कानून व्यवस्था शिंदे-फडणवीस सरकार से नहीं संभल रही. इस्तीफा दो. बीजेपी के धनंजय महाडिक ने कोल्हापुर के कांग्रेस नेता सतेज पाटील के 30 मई का बयान याद दिला दिया, जिसमें उन्होंने कोल्हापुर में सांप्रदायिक तनाव भड़कने की आशंका जताई थी. इस आधार पर बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसी ने दंगे की साजिश रची है.

AIMIM दंगे भड़काने के लिए BJP को बता रही जिम्मेदार

इस लड़ाई में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) से सांसद इम्तियाज जलील भी कूद पड़े. उन्होंने अहमदनगर और कोल्हापुर के ताजा उपद्रव के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया और कहा कि पिछले 75 सालों में कोई औरंगजेब की तस्वीर नहीं पहचानता था, अचानक औरंगजेब इतना चर्चा में कैसे आ गया? यह बीजेपी का प्रायोजित कार्यक्रम है. कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के रास्ते सत्ता पाने की कोशिश में लग गई है....Sharad Pawar says BJP is deliberately destroying religious harmony...

निलेश राणे ने पवार को ‘औरंगजेब का पुनर्जन्म’ बताया

इन सबके बीच बीजेपी नेता निलेश राणे का एक ट्वीट चर्चा में आया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जब चुनाव करीब आता है तभी शरद पवार को मुसलमानों की याद क्यों आती है? उनमें औरंगजेब का पुनर्जन्म दिखता है. वे इतने में ही नहीं रुके उन्होंने बयान दिया कि पवार कब हिंदुओं के लिए नहीं बोले. पवार की पॉलिटिकल ऑटोबायोग्राफी का जिक्र आया, जिसमें उन्होंने 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के वक्त 11 ब्लास्ट की बजाए 12 ब्लास्ट होने की बात रेडियो और टीवी में कही थी.

वे ब्लास्ट हिंदू मोहल्लों में हुए थे, लेकिन शरद पवार ने उन्हें मुस्लिम मोहल्लों में होने की बात कही थी, जो झूठ थी. वे खुद अपनी आत्मकथा में लिखते हैं कि जब श्रीकृष्ण आयोग ने उनसे इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उन्हें यह विश्वास था कि दंगों की रोकथाम में आसानी होगी.

इसी दौरान अब वंचित बहुजन आघाड़ी ने नागपुर दंगे को लेकर SIT की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर दी है. उनका कहना है कि यह रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने से सच बाहर आ जाएगा कि राज्य में दंगे कौन करवा रहा है? महाराष्ट्र में माहौल कौन बिगाड़ रहा है?

Citizen Reporter

Report Your News

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दलों के बीच सीट बंटवारा हो गया तय...  जानिए किसको कहां से मिला टिकट बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दलों के बीच सीट बंटवारा हो गया तय... जानिए किसको कहां से मिला टिकट
एनडीए के सीट बंटवारा ऐलान के बाद अब साफ़ हो गया है कि पशुपति पारस और मुकेश सहनी की पार्टियां...
बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका !, BSP सांसद ने थामा भाजपा का दामन, कई और नेता भी हुए शामिल...
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर घमासान जारी... उद्धव ठाकरे ने फाइनल किए 17 कैंडिडेट के नाम
कोल्हापुर जिले में ट्रक ने मजदूरों को कुचला... 4 की मौत व 7 घायल
पालघर जिले में 22 वर्षीय युवती की गला घोंटकर हत्या... पुलिस जांच में जुटी
ठाणे में 7 आवासीय इमारत में आग... बिजली के 50 मीटर जलकर खाक
महाराष्ट्र में पुलिस का मोबाइल शॉप पर छापा... ढाई हजार सिम मिले

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media