कुछ को औरंगजेब की याद आ रही, बुलेट ट्रेन से भेजेंगे पास- नितेश राणे

Aurangzeb's glorification will not be tolerated in Shivaji Maharaj's Maharashtra, warns BJP MLA Nitesh Rane....

कुछ को औरंगजेब की याद आ रही, बुलेट ट्रेन से भेजेंगे पास- नितेश राणे

औरंगजेब को लेकर हुए विवाद में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नीतेश राणे का विवादिता बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के पास भेजनी की बुलेट ट्रेन हमारे पास तैयार है.

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब को लेकर हुए विवाद में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नीतेश राणे का विवादिता बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में अगर कोई औरंगजेब का स्टेटस रखेगा या महिमामंडन करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस तो अपना काम करेगी ही, लेकिन अगर इनकी मस्ती बंद नहीं हुई तो उसकी सारी दवाई हमारे पास है. अगर इनको औरंगजेब की इतनी याद आ रही है तो इन लोगों को औरंगजेब के पास भेजनी की बुलेट ट्रेन हमारे पास तैयार है....Aurangzeb's glorification will not be tolerated....

whatsapp-image-2023-06-07-at-8.56.03-am-2

Read More मुंबई : तेज़ी से चल रहा है बेलासिस फ्लाईओवर का पुनर्निर्माण 

उन्होंने कहा कि ये सब हमारे राज्य में सहन नहीं किया जाएगा. शिवाजी महाराज की अस्मिता और हिंदू समाज के संरक्षण के लिए अगर हमें कल तलवार भी हाथ में लेना पड़ेतोहमतैयारहैं. बता दें कि बीते दिनों कुछ युवकों ने जुलूस में औरंगजेब की फोटो लहराई थी. वहीं सोशल मीडिया पर भी औरंगजेब का स्टेटस लगाया था. इस पर ही नितेश राणे ने ये बयान दिया है.....Aurangzeb's glorification will not be tolerated....

Read More मुंबई : टिकटों की खरीद में धांधली रोकने के लिए अब स्टेशनों पर डायनामिक क्यूआर कोड लागू करेगा रेलवे

वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

Read More मुंबई : कुप्रबंधन को लेकर कमिश्नर कार्यालय के बाहर नागरिकों किया विरोध प्रदर्शन 

पुलिस ने इस मामले में पांच नाबालिगों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की है. उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं. नाबालिगों ने स्टेटस डिलीट कर दिया था, उसे रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. वहीं गुस्साए लोगों ने और हिंदुतत्ववादी संगठनों ने बुधवार को कोल्हापुर बंद का आयोजन किया. जहां बेकाबू होती भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज की, साथ ही जनता से शांति बनाए रखे जाने की अपील की है....Aurangzeb's glorification will not be tolerated....

Read More साउथ मुंबई से उपनगर तक रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की राह सितंबर से हो सकती है आसान 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News