दो गाड़ियों की भिड़ंत में एक राहगीर की मौत, 100 फीट तक घसीटता रह गया ड्राइवर

Pedestrian killed as BEST bus hits him after colliding with another bus in south Mumbai..

दो गाड़ियों की भिड़ंत में एक राहगीर की मौत, 100 फीट तक घसीटता रह गया ड्राइवर

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बस को अन्य सार्वजनिक गाड़ी को टक्कर मार दी। इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह बेस्ट बस की टायर के नीचे आ गया था और 100 फीट तक घसिटता रह गया।

मुंबई में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, आज भी मुंबई में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बस को अन्य सार्वजनिक गाड़ी को टक्कर मार दी। इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक बेस्ट की बस भाटिया बाग से बैकबे डिपो की ओर जा रही थी। तब ही यह हादसा हुआ था।

अधिकारी ने कहा कि तेज रफ्तार बस ने चलो बस को करीब 120 फुट तक धक्का दिया और इस गाड़ी से एक कार और 6 बाइकों को भी टक्कर मारी थी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस बीच, एक राहगीर बेस्ट बस के पिछले बाएं टायर के नीचे आ गया और कम से कम 100 फीट तक घिसटता चला गया...Pedestrian killed as BEST bus hits him ...

Read More मुंबई : कबूतरों को दाना डालने पर मुंबई में केस दर्ज

उन्होंने कहा कि पैदल यात्री की पहचान अभी तक नहीं हुई है। उसे सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे पास के जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जोन 1 प्रवीण मुंडे ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More गढ़चिरौली में सड़क हादसे में चार नाबालिगों की मौत; दो घायल

download (3)

Read More मुंबई : टिकटों की खरीद में धांधली रोकने के लिए अब स्टेशनों पर डायनामिक क्यूआर कोड लागू करेगा रेलवे

मुंबई के अलावा पानीपत के सनौली में भी भीषण सड़क हादसा हो गया। पानीपत के जींद के गांव कमाचखेड़ा के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें कमाच खेड़ा निवासी 45 वर्षीय कांता, 52 वर्षीय मुन्नी, 15 वर्षीय मोहित की मौत हो गई जबकि अन्य 24 लोग घायल हो गए। गांव कमाचखेड़ा का सरपंच संजय कुमार ग्रामीणों को हरिद्वार स्नान के लिए लेकर जा रहे था...Pedestrian killed as BEST bus hits him.....

Read More मुंबई : विधायक आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक ही मंच के समर्थक आपस में भिड़े; 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News