महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल बढ़ी, सीएम एकनाथ शिंदे की मुलाकात के बाद गौतम अडानी-शरद पवार में हुई बात

Political stir increased in Maharashtra, Gautam Adani-Sharad Pawar talked after CM Eknath Shinde's meeting

महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल बढ़ी, सीएम एकनाथ शिंदे की मुलाकात के बाद गौतम अडानी-शरद पवार में हुई बात

गुरुवार (1 जून) को पहले शरद पवार सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा निवास पर पहुंचे. फिर तुरंत बाद उद्योगपति गौतम अडानी पवार से मिलने सिल्वर ओक पहुंचे. महाराष्ट्र में हलचलें तेज हैं.

गुरुवार (1 जून) की शाम शरद पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास ‘वर्षा’ बंगले पर पहुंचे. 35-40 मिनट की चर्चा के बाद पौने आठ बजे वे सीएम आवास से बाहर आ गए. इसके तुरंत बाद उद्योगपति गौतम अडानी शरद पवार के सरकारी आवास ‘सिल्वर ओक’ पर उनसे मिलने पहुंचे. ये बड़ी-बड़ी मुलाकातों का दौर तब हुआ जब उद्धव ठाकरे विदेश दौरे पर हैं. सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर शरद पवार पहली बार पहुंचे थे. शरद पवार ने गौतम अडानी से मुलाकात की वजह भी बताई...Political stir increased in Maharashtra...

शरद पवार ने कहा कि सिंगापुर से आया एक शिष्टमंडल उनसे मिला. किसी तकनीकी वजह से उनको गौतम अडानी से मिलना था. इसलिए गौतम अडानी उनसे मिलने पहुंचे थे. शरद पवार इस बात को टाल गए कि वो तकनीकी वजह क्या थी. उन्होंने बस इतना स्पष्टीकरण दिया कि सिंगापुर शिष्टमंडल की गौतम अडानी से मुलाकात की वजह चूंकि तकनीकी थी, इसलि इसकी खास जानकारी उन्हें नहीं है.

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

पवार के सिल्वर ओक निवास पर गौतम अडानी और शरद पवार के बीच आधा घंटे से ज्यादा देर तक चर्चा होती रही. एक के बाद एक ये दो बड़ी मुलाकातों की वजह से महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि जरूर राज्य से संबंधित कुछ बड़ा होने वाला है....Political stir increased in Maharashtra....

Read More जुन्नार तहसील के एलेफ़टा इलाके में तेंदुओं से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में, मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल

gautam-adani-meets-sharad-pawar-ncp-

Read More बदलापुर: यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक पढ़ा-लिखा युवक बना चेन स्नेचर, फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे

सीएम एकनाथ शिंदे और शरद पवार की मुलाकात के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 मराठी को यही बताया कि यह एक सदिच्छा भेंट थी. शरद पवार मराठा मंदिर संस्था के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम का निमंत्रण देने उनके पास आए थे. यह कार्यक्रम 24 जून को होने वाला है. साथ ही स्कूलों और कलाकारों से जुड़े दो मुद्दे भी थे. लेकिन इस मुलाकात की कोई राजनीतिक वजह नहीं थी.

Read More महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद के विभागों का आवंटन; सीएम फडणवीस के पास रहेगा गृह विभाग

बता दें कि एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने के बाद रात पौने आठ बजे जब शरद पवार वर्षा बंगले से बाहर आए तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देना टाल गए और सीधे अपने निवास ‘सिल्वर ओक’ पहुंचे. इसके तुरंत बाद गौतम अडानी उनसे मिलने सिल्वर ओक पहुंच गए. गौतम अडानी से शरद पवार के काफी अच्छे संबंध रहे हैं.

पवार ने अपनी पॉलिटिकल बायोग्राफी ‘लोक माझे सांगाती’ में भी गौतम अडानी की उद्यमशीलता की तारीफ की है. साथ ही जब कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने गौतम अडानी के खिलाफ जेपीसी की जांच की मांग की थी और उद्धव ठाकरे राहुल गांधी की इस मांग का समर्थन कर रहे थे, तब शरद पवार गौतम अडानी के समर्थन में खड़े हो गए थे और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की साख पर सवाल खड़े किए थे....Political stir increased in Maharashtra....

गुरुवार को हुई मुलाकात से पहले 20 अप्रैल को भी शरद पवार और गौतम अडानी के बीच सिल्वर ओक पर ही मुलाकात हुई थी. बंद दरवाजे में हुई दो घंटे तक चली इस चर्चा के वक्त कोई तीसरा शख्स मौजूद नहीं था. इस मुलाकात में किन मुद्दों पर बात हुई यह आज तक किसी को नहीं पता. इससे पहले बारामती में भी एक ऐसी ही मुलाकात हुई थी. यानी गौतम अडानी के साथ शरद पवार की मुलाकातों का दौर चलता रहा है....Political stir increased in Maharashtra....