शिंदे गुट के MP बोले- हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही BJP, सीट बंटवारे पर नया फॉर्मूला स्वीकार नहीं

There are reports of a split in the alliance between the BJP and the Shinde faction in Maharashtra...

शिंदे गुट के MP बोले- हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही BJP, सीट बंटवारे पर नया फॉर्मूला स्वीकार नहीं

शिंदे की शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा कि हम 13 सांसद एकनाथ शिंदे के साथ एनडीए से जुड़े हैं। हमें एनडीए के सहयोगी के तौर पर समझा जाए। हमारे काम पूरे किए जाने चाहिए। भाजपा की ओर से हमारे सांसदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में भाजपा और शिंदे गुट के गठबंधन को लेकर फूट की खबरें सामने आ रही हैं। सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर ने भाजपा पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, हम 13 सांसद एकनाथ शिंदे के साथ एनडीए से जुड़े हैं। हमें एनडीए के सहयोगी के तौर पर समझा जाए। हमारे काम पूरे किए जाने चाहिए। भाजपा की ओर से हमारे सांसदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यह बात मैंने सीएम शिंदे को भी बैठक में बताई है.. reports of a split in the alliance between the BJP and the Shinde faction...

Read More मुंबई : दही हांडी उत्सव में भाग लेने वाले 1.5 लाख गोविंदाओं के लिए बीमा कवरेज 

shiv-sena-mp-gajanan-kirtikar_1685146905

Read More पालघर : ₹50 लाख के सोने-चाँदी के आभूषण चुराने के महिला रिश्तेदार गिरफ्तार; अपराध को अंजाम देने के लिए नकली दाढ़ी का किया इस्तेमाल 

कीर्तिकर ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ सीट बंटवारे को लेकर कहा, महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से शिंदे गुट 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का सिर्फ दावा ही नहीं कर रहा बल्कि तैयारी भी कर चुके हैं। सीट बंटवारे का फॉर्मूला वही रहे जो 2019 के वक्त था। उस वक्त शिवसेना 23 और भाजपा 26 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इनमें से 22 सीटों पर भाजपा और 18 सीटों पर शिवसेना को जीत मिली थी... reports of a split in the alliance between the BJP and the Shinde faction...

Read More डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे लगे डैमेज कंट्रोल करने में... शाह से फिर करेंगे मुलाकात

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, गजानन कीर्तिकर ने कहीं ऐसी बातें नहीं कही है। ये खबर बेबुनियाद है। हमारे बीच कोई समस्या नहीं है। शिवसेना और भाजपा समन्वय के साथ काम कर रही है। यह ऐसे ही आगे भी रहने वाला है... reports of a split in the alliance between the BJP and the Shinde faction...

Read More ठाणे में लंबे समय से प्रतीक्षित मेट्रो सेवा का अगले महीने ट्रायल रन करने के प्रयास - उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News