नए संसद भवन के उद्घाटन पर बोले संजय राउत, लोकतंत्र का डंका दुनिया में पीटने से पहले देश में हालात ठीक करें PM

Sanjay Raut said on the inauguration of the new Parliament House, PM should fix the situation in the country before the sting of democracy in the world....

नए संसद भवन के उद्घाटन पर बोले संजय राउत, लोकतंत्र का डंका दुनिया में पीटने से पहले देश में हालात ठीक करें PM

सांसद संजय राउत ने आज (25 मई, गुरुवार) फिर नए संसद भवन के उद्घाटन के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर जोरदार हमले किए हैं. उन्होंने इस बात पर एतराज जताया कि कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम तक नहीं है...

नए संसद भवन के उद्घाटन के मुद्दे पर ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की बीजेपी सरकार पर आज (25 मई, गुरुवार) जोरदार हमला किया है. वे लगातार तीन दिनों से नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों किए जाने पर एतराज उठा रहे हैं. आज भी उन्होंने ऐसा ही किया. उनका कहना है कि संसदीय प्रणाली में राष्ट्रपति का स्थान बेहद अहम है. राष्ट्रपति के अभिभाषण से संसद का सत्र शुरू होता है. उद्घाटन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजाए राष्ट्रपति के हाथों से किया जाना चाहिए....Sanjay Raut said on the inauguration of the new Parliament House...

संजय राउत ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा,’ आप तीन देशों का दौरा करके आए हैं. आप विश्वगुरु हैं तो लोकतंत्र के भी गुरु हैं. सबसे पहले राष्ट्रपति भवन जाएं और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करें. दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने से पहले अपने देश में लोकतंत्र का खयाल रखिए.’

Read More वसई-विरार : मनपा अस्पताल में सोनोग्राफी सेवाएं ठप... मरीजों को उठाना पड़ रहा है आर्थिक बोझ

licensed-image

Read More मुंबई : जेजे अस्पताल में डेंगू से 24 घंटे के भीतर तीन बच्चों की मौत 

पूरी दुनिया में लोकतंत्र का डंका पीटने से पहले अपने देश में लोकतंत्र कहां जा रहा है, यह ध्यान रखना चाहिए. निमंत्रण पत्रिका में राष्ट्रपति का नाम तक नहीं है. उप राष्ट्रपति का नाम तक नहीं है. आप तो जब द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति पद के लिए सामने ला रहे थे तब इस बात का डंका पीट रहे थे कि आप आदिवासियों के हितैषी हैं. आज आपने राष्ट्रपति को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया. हमारा नए संसद भवन के खिलाफ नहीं हैं, हमारा सिर्फ इतना कहना है कि यह काम राष्ट्रपति के हाथों से किया जाए...Sanjay Raut said on the inauguration of the new Parliament House....

Read More मुंबई : निवासियों ने नाइटक्लबों के आधी रात के बाद तक चलने पर चिंता जताई

बता दें कि बीजेपी समेत 17 दल नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, इनमें से 4 विपक्षी राजनीतिक दल भी हैं. 20 राजनीतिक दलों ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है. रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाना है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और बीआरएस का स्टैंड अब तक क्लियर नहीं है. उद्धव ठाकरे गुट के विरोध को लेकर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कटाक्ष करते हुए कल कहा कि, ‘जिन्हें मोदी विरोध का बुखार चढ़ा हुआ है, वही लोग नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रहे हैं.’

Read More मुंबई : फर्जी पुलिस उपनिरीक्षक बनकर की धोखाधड़ी !

आगे फडणवीस ने कहा कि ‘विरोध की जो वजह बताई जा रही है, वो हास्यास्पद है. जो उद्घाटन में नहीं जा रहे हैं, उन्हें बुलाया किसने है? उद्धव ठाकरे को जो जगह दी गई है, वहां तो वे जाते नहीं. विधान परिषद में जाकर कभी दो घंटे बैठे नहीं. उन्हें पार्लियामेंट में कौन बुला रहा है? चाहे कितने ही नागनाथ-सांपनाथ साथ (केजरीवाल-उद्धव की मुलाकात) आएं, मोदी को पराजित नहीं कर पाएंगे.’

इसके जवाब में संजय राउत ने कहा कि, ‘हमें ना बुलाने की बात छोड़िए, आपने तो राष्ट्रपति तक को नहीं बुलाया. हमारी क्या बिसात. और रही बात नागनाथ-सांपनाथ की तो इनकी तो हमारे यहां पूजा होती है. फडणवीस को जाकर कोई यह समझाए....Sanjay Raut said on the inauguration of the new Parliament House...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News