राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दे दिया संजय राउत को झटका... कह दी ये बड़ी बात, विपक्षी एकता पर संशय बरकरार 

NCP chief Sharad Pawar gave a blow to Sanjay Raut... said this big thing, doubt on opposition unity remains

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दे दिया संजय राउत को झटका... कह दी ये बड़ी बात, विपक्षी एकता पर संशय बरकरार 

अजित पवार के सीएम बनने की तो अजित पवार ने खुद कहा है कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है। महाराष्ट्र में बारसु रिफाइनरी परियोजना पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि किसी भी आगामी परियोजना के बारे में हमारा विचार महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन यह स्थानीय लोगों और इन परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की राय है जिसे सुनने की आवश्यकता है।

मुंबई : महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापठक जारी है।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर विपक्षी एकता को लेकर शंसय  पैदा कर दिया है। भले ही विपक्षी दल उनके साथ होने की राग अलाप रहा हो लेकर शरद पवार हर बार झटका दे रहे हैं। इस बार उन्होंने संजय राउत  के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वह उनके अपने स्रोतों से ही होगा।

मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। रही बात अजित पवार के सीएम बनने की तो अजित पवार ने खुद कहा है कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है। महाराष्ट्र में बारसु रिफाइनरी परियोजना पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि किसी भी आगामी परियोजना के बारे में हमारा विचार महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन यह स्थानीय लोगों और इन परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की राय है जिसे सुनने की आवश्यकता है।

Read More महाराष्ट्र में शीतकालीन सत्र के बीच बड़ी हलचल... उद्धव ठाकरे ने की सीएम फडणवीस से मुलाकात

बारसू रिफाइनरी के विरोध पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मैंने उदय सामंत (महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री) से पूछा कि बारसू में प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया गया या नहीं। उन्होंने मुझे बताया कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं किया। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि सरकार वहां केवल मिट्टी परीक्षण कर रही है और भूमि सर्वेक्षण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। मैंने उनसे कहा कि सरकार को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और स्थानीय लोगों के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा करनी चाहिए। 

Read More महाराष्ट्र में अब मंदिरों की तरह मस्जिद और चर्च भी सरकार के नियंत्रण में आ सकते हैं - राहुल नार्वेकर