विधायक सदा सरवणकर का रद्द हो सकता है रिवॉल्वर का लाइसेंस...

MLA Sada Saravankar's revolver license may be cancelled...

विधायक सदा सरवणकर का रद्द हो सकता है रिवॉल्वर का लाइसेंस...

शिवसेना के अनिल परब ने विधायक सरवणकर द्वारा भीड़ पर फायरिंग किए जाने के मामले को लेकर सवाल पूछा था। गृहमंत्री फडणवीस ने बताया कि इस मामले में १४ गवाहों का परीक्षण कराया गया। सदा सरवणकर और उनके बेटे समाधान सरवणकर सहित कुल ११ आरोपियों को धारा ४१ए के तहत नोटिस जारी की गई थी।

मुंबई : शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं, क्योंकि पिछले साल प्रभादेवी इलाके में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग करने के मामले में उनके रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द हो सकता है। कल विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री‌ व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सदा सरवणकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सरवणकर के रिवॉल्वर के लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाही शुरू की गई है।‌ कानून व्यवस्था पर उपस्थित किए गए अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर गृहमंत्री जवाब दे रहे थे।‌

शिवसेना के अनिल परब ने विधायक सरवणकर द्वारा भीड़ पर फायरिंग किए जाने के मामले को लेकर सवाल पूछा था। गृहमंत्री फडणवीस ने बताया कि इस मामले में १४ गवाहों का परीक्षण कराया गया। सदा सरवणकर और उनके बेटे समाधान सरवणकर सहित कुल ११ आरोपियों को धारा ४१ए के तहत नोटिस जारी की गई थी।

Read More भिवंडी : खतरनाक इमारत का हिस्सा झुकने से खाली कराकर तोड़ने का काम शुरू

सरवणकर के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है। जब उन्हें अपने साथ ले जाने की जरूरत पड़ी तो उन्होंने इसे कार में रख लिया। रिवॉल्वर को ऐसे नहीं रखा जा सकता इसलिए आर्म्स एक्ट १९६९ की धारा ३० के तहत कार्रवाई की गई है। सरवणकर ने लाइसेंस नियमों का उल्लंघन किया है। सरवणकर को जो भी शस्त्र लाइसेंस दिया गया था, उस लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Read More मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस बल में लगभग 15 हजार नए पुलिसकर्मियों की भर्ती को मंजूरी 

सरवणकर को क्लीन चिट देने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि पुलिस की जांच से यह साफ हो गया कि गोली चलाने की घटना सच है और पुलिस संबंधित मामले में आगे की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विभीषण वारे पर हमले को गंभीरता से लिया गया है और इसकी अलग से जांच की जाएगी। साथ ही फडणवीस ने चेतावनी दी है कि इस मामले में कोई भी लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि ये दोनों घटनाएं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों से जुड़ी हुई हैं।

Read More पुणे: कक्षा 3 से 9 तक की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और उत्तर प्रसारित किए गए; यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज