उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी बढ़ी मुश्किलें... पत्‍नी व भाई समेत 3 को ACB का नोट‍िस, आज होगी पूछताछ

Uddhav Thackeray faction MLA Rajan Salvi increased difficulties… ACB notice to 3 including wife and brother, will be questioned today

उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी बढ़ी मुश्किलें... पत्‍नी व भाई समेत 3 को ACB का नोट‍िस, आज होगी पूछताछ

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार के 3 सदस्यों को आज पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। गौरतलब है कि ACB,फिलहाल उद्धव गुट के नेता, विधायक राजन साल्वी की जांच कर रही है, जिन पर कथित रूप से भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। इस बाबत आज विधायक राजन साल्वी ने कहा कि, इस मामले में एसीबी मुझसे 4 बार पूछताछ कर चुकी है। वे आज और कल मेरे भाई, भाभी और पत्नी से पूछताछ करेंगे।

मुंबई : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार के 3 सदस्यों को आज पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। गौरतलब है कि ACB,फिलहाल उद्धव गुट के नेता, विधायक राजन साल्वी की जांच कर रही है, जिन पर कथित रूप से भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। इस बाबत आज विधायक राजन साल्वी ने कहा कि, इस मामले में एसीबी मुझसे 4 बार पूछताछ कर चुकी है। वे आज और कल मेरे भाई, भाभी और पत्नी से पूछताछ करेंगे।

कुछ भी हो, मैं हमेशा उद्धव ठाकरे जी के साथ खड़ा रहूंगा, मुझे डर नहीं है, जब मुझे पहला नोटिस मिला, उसी दिन मैंने उद्धव ठाकरे से संपर्क किया, उन्होंने कहा कि लड़ते रहो, मैं तुम्हारे साथ हूं। जानकारी दें कि, ACB के अलर्ट के आधार पर, रत्नागिरी में PWD विभाग के अधिकारियों ने जादगांव गांव में साल्वी के होटल, बार और बंगले की जांच की थी। उस समय राजापुर विधायक रत्नागिरी में एक रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ मुखर थे और वे किसानों के एक विरोध का नेतृत्व कर रहे थे। पता हो कि साल्वी 2004 से लगातार तीन बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं।

Read More पत्रकार रफीक कामदार की दखल के बाद उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठप कराया मुंब्रा में इमारत तोड़ने का आदेश

उनके 2019 के चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति 3।6 करोड़ रुपये से अधिक और देनदारियां 1।2 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई हैं। गौरतलब है कि ACB ने बीते साल दिसम्बर में भी साल्‍वी से करीब साढ़े 4 घंटे की पूछताछ अलीबाग स्‍थ‍ित ब्‍यूरो कार्यालय में की थी। फिलहाल जहां ACB जहां अवैध संपत्‍त‍ि के मामले में जांच कर रही है। वहीं अपनी तरफ से साल्वी भी इस पर कह चुके हैं कि, ACB उनके खिलाफ  गलत कार्रवाई कर रही है। उऩका कहना है कि यह सब कुछ BJP के इशारों पर साजिश के तहत हो रहा है। लेकिन वे डरते नहीं है और ना ही निराश हैं। वह आगे भी इस जांच का सामना बहादुरी से करेंगे।

Read More मुंबई : लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी - संजय राउत

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

संभल हिंसा में अब तक 96 गिरफ्तारी, जामा मस्जिद के सदर समेत छह को मिली जमानत संभल हिंसा में अब तक 96 गिरफ्तारी, जामा मस्जिद के सदर समेत छह को मिली जमानत
ठाणे पुलिस शहर और आसपास के इलाकों में 7,000 से 8,000 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात करेगी
मुंबई : श्री सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के समय में बदलाव; सुबह 4:00 बजे से दर्शन शुरू होंगे. वहीं, रात 10:50 बजे सिद्धि और ऋद्धि प्रवेशद्वार होगा बंद
मुंबई : 38 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े वित्तीय धोखाधड़ी मामले में चार लोग गिरफ्तार 
मुंबई : 30 अगस्त से 2 सितंबर तक नॉन इंटर लॉकिंग का काम; मुंबई - हावड़ा  रूट की 24 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
मुंबई : उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ लालबागचा राजा और मुंबईचा राजा मंडलों में गए