मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की राजनीति में होगी एंट्री! 

Former Zonal Director of Mumbai Sameer Wankhede will enter politics!

मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की राजनीति में होगी एंट्री! 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पिछले साल काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि, बाद में उनकी ही जांच पर सवाल उठने लगे थे और एनसीबी से उनकी विदाई हो गई थी। अब एक बार फिर चर्चा में हैं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि समीर वानखेड़े राजनीति में कदम रख सकते हैं। इन कयासों को तब औऱ हवा मिली जब रविवार को समीर अपनी पत्नी के साथ नागपुर के रेशिमबाग स्थित आरएसएस मुख्यालय पहुंचे।

मुंबई : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पिछले साल काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि, बाद में उनकी ही जांच पर सवाल उठने लगे थे और एनसीबी से उनकी विदाई हो गई थी। अब एक बार फिर चर्चा में हैं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि समीर वानखेड़े राजनीति में कदम रख सकते हैं। इन कयासों को तब औऱ हवा मिली जब रविवार को समीर अपनी पत्नी के साथ नागपुर के रेशिमबाग स्थित आरएसएस मुख्यालय पहुंचे। समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी ने आरएसएस के संस्थापक डॉ बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान अधिकारी का आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी रवींद्र बोखरे ने दिल खोलकर स्वागत किया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वानखेड़े भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वानखेड़े को बलिराम हेडगेवार का प्रशंसक माना जाता है। जानकारी के मुताबिक, समीर वानखेड़े मुंबई के ही रहने वाले हैं। उनका जन्म 14 दिसंबर 1979 को हुआ। वह मराठी परिवार से आते हैं, समीर के पिता का नाम दयानदेव वानखेड़े हैं।

Read More मुंबई : बस ने शिल्पा शिरोडकर की कार में मार दी टक्कर; एफआईआर दर्ज 

दयानदेव भी एक पुलिस अफसर थे, समीर की बहन यासमीन पेशे से एक वकील हैं। समीर ने 2008 में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी,उनकी पहली तैनाती मुंबई में ही हुई थी। उन्होंने हिस्ट्री ऑनर्स में स्नातक किया है. समीर वानखेड़े ने क्रांति रेडकर से शादी की है. क्रांति रेडकर मराठी फिल्मों की अभिनेत्री हैं. क्रांति ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. वह 20 से अधिक मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

Read More मुंबई : काला चौकी पुलिस ने पांच आरोपियों को ५ विदेशी पिस्तौल के साथ पकड़ा 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News