एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिला कई बीमारियों का जिक्र... फार्महाउस पर मिली दवाइयों को जांच रही पुलिस

Several diseases were mentioned in the post mortem report of actor-director Satish Kaushik… Police probing the medicines found at the farmhouse

एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिला कई बीमारियों का जिक्र... फार्महाउस पर मिली दवाइयों को जांच रही पुलिस

Actor डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस को डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. इसमें यूं तो साफ तौर पर मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट को बताया है. इसी के साथ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उनकी हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री भी थी. अभी तक कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत का कोई सुबूत नही मिले हैं. 

Actor डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस को डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. इसमें यूं तो साफ तौर पर मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट को बताया है. इसी के साथ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उनकी हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री भी थी. अभी तक कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत का कोई सुबूत नही मिले हैं.  पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक जिस फार्म हाउस पर मौजूद थे वहां पार्टी में 20 से 25 लोग शामिल हुए थे.

अब उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. पुलिस ने फॉर्म हाउस की करीब 7 घंटे की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है और उसकी जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है. सतीश कौशिक की मौत के बाद पुलिस की क्राइम टीम और FSL की टीम मौके पर पहुंची थी और वहां पर जांच की गई है.  इस दौराम पुलिस को कुछ संदिग्ध दवाइयां मिली थे जिन्हें फिलहाल जांच के लिए भेजा गया है और उनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

लेकिन सूत्रों के मुताबिक कोई प्रतिबंधित दवाई नहीं मिली है जो दवाई मिली है उनमें कौन कौन से सॉल्ट थे, ये पता किया जा रहा है. हालांकि दवाईयों के मिलने और सतीश कौशिक की मौत का सीधा संबंध अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. विसरा रिपोर्ट आनी अभी बाकी है पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. जिसके बाद ही पता चलेगा कि सतीश कौशिक ने क्या खाया था. दरअसल फार्म हाउस के मालिक के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फार्महाउस का मालिक विकास मालू का है. विकास मालू कुबेर ग्रुप का मालिक है. सतीश कौशिक का पारिवारिक दोस्त है.

जिसका दिल्ली के बिजवासन के पुष्पांजलि फॉर्म हाउस इलाके में मालू फॉर्म हाउस है.  होली के दिन फार्म हाउस में जो पार्टी रखी थी उसमें 20 से 25 गेस्ट शामिल थे. सतीश कौशिक ने अपने दोस्तों के साथ होली मनाई, नाचे झूमे जिसके बाद रात करीब साढ़े 9 बजे सोने चले गए और करीब 12 बजे उनकी तबियत बिगड़ी उन्होंने मैनेजर को बुलाकर सांस लेने में तकलीफ बताई. उनका मैनेजर उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल लेकर गया जहां पर CPR देने के बावजूद उनकी 1 बजकर 43 मिनट पर उनकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक मालू फार्महाउस के मालिक विकास मालू के ऊपर पिछले साल उसकी दूसरी पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था. दूसरी पत्नी ने विकास मालू समेत रेप केस में विकास मालू की दोनों बेटियों पर भी केस किया हुआ था. जबकि विकास मालू की पहली पत्नी के नाबालिग बेटे ने विकास मालू की दूसरी पत्नी के ऊपर पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई हुई थी. जिसका वीडियो पुलिस के पास भी है. दोनों तरफ से मिली कंप्लेंट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो कर ली थी लेकिन गिरफ्तार नहीं किया था.

वहीं कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विकास मालू के लिखाफ कोर्ट के आदेश पर LOC खोल दी थी. लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश पर ही विकास मालू की LOC बंद करवा दी थी लेकिन उससे पहले उसका पासपोर्ट   पुलिस ने अपने पास जमा करवा लिया था. इस मामले में पुलिस विकास मालू के संपर्क में है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर 7 घंटे की फुटेज देखकर उनको क्लोब्रेट करने की तैयारी में है.

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

नवी मुंबई में 10 साल की दो बच्चियों के साथ कपड़ा दुकानदार ने किया दुष्कर्म... नवी मुंबई में 10 साल की दो बच्चियों के साथ कपड़ा दुकानदार ने किया दुष्कर्म...
नवी मुंबई के पावने गांव के एक कपड़ा दुकानदार द्वारा दो नाबालिग लड़कियों को दुकान में ले जाकर दुष्कर्म करने...
अपना वोट कांग्रेस पार्टी को देकर बर्बाद ना करें - संजय निरुपम
नवी मुंबई में मादक पदार्थ तस्कर की मदद करने के आरोप में पुलिस कांस्टेबल निलंबित...
कंक्रीटिंग के कारण सायन-पनवेल हाईवे से पामबीच तक ट्रैफिक जाम 
डोंबिवली में नशेड़ी बेटे की पिता ने कर दी हत्या !
शुक्रवार, शनिवार को बदलापुर, अंबरनाथ में पानी की कमी...
ठाणे में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर एसटी निगम में नौकरी... नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media