मुंबई के जोगेश्वरी में ‘फोन पे’ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि बता... सेंधमारों ने खाते से निकाले २,७०,००० रुपए

In Mumbai's Jogeshwari, pretending to be a representative of 'Phone Pe' and Bank of Maharashtra... Burglars withdraw Rs 2,70,000 from the account

मुंबई के जोगेश्वरी में ‘फोन पे’ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि बता... सेंधमारों ने खाते से निकाले २,७०,००० रुपए

मुंबई के जोगेश्वरी में बैंकों एवं पुलिस द्वारा बार-बार आगाह किए जाने के बाद भी लोग अजनबियों से अपने बैंक एकाउंट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का नंबर, पासवर्ड, ओटीपी आदि शेयर करते हैं और ठगी का शिकार बनते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक २१ वर्षीय युवती को ठगनेवाले दो ठगों को जोगेश्वरी पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया है। बता दें,जोगेश्वरी-पूर्व स्थित मजासवाड़ी निवासी २१ वर्षीया अनुप्रिया टेंबुलकर (बदला हुआ नाम) ३ दिसंबर २०२२ को उनके मोबाइल पर मोबाइल क्रमांक ९३३०३३११४५ व ६२९६०७९५२१ से कई बार फोन आया।

मुंबई : मुंबई के जोगेश्वरी में बैंकों एवं पुलिस द्वारा बार-बार आगाह किए जाने के बाद भी लोग अजनबियों से अपने बैंक एकाउंट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का नंबर, पासवर्ड, ओटीपी आदि शेयर करते हैं और ठगी का शिकार बनते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक २१ वर्षीय युवती को ठगनेवाले दो ठगों को जोगेश्वरी पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया है। बता दें,जोगेश्वरी-पूर्व स्थित मजासवाड़ी निवासी २१ वर्षीया अनुप्रिया टेंबुलकर (बदला हुआ नाम) ३ दिसंबर २०२२ को उनके मोबाइल पर मोबाइल क्रमांक ९३३०३३११४५ व ६२९६०७९५२१ से कई बार फोन आया। फोन करनेवालों ने खुद को ‘फोन पे’ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि बताया तथा अनुप्रिया से उनके बैंक खाते व डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली।

इसके बाद अनुप्रिया के मोबाइल पर बैंक से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। बताया जा रहा है कि ठगों ने अनुप्रिया के खाते से २,७०,००० रुपए निकाल लिए। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जोगेश्वरी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश तावरे ने डीसीपी महेश्वर रेड्डी के मार्गदर्शन तथा पीआई सतीश चाबुकस्वार के नेतृत्व में सायबर सेल विभाग की पीएसआई सुनीता भोसले की टीम को मामले की छानबीन की जिम्मेदारी दी। उक्त टीम ने आरोपियों के मोबाइल नंबर और पीड़िता के बैंक खाते से हुए व्यवहार के तकनीकी विश्लेषण के बाद गन सिटी के नाम से मशहूर मुंगेर जिले से दो आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया कोर्ट ने आरोपियों को १४ मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Read More वाशी ब्रिज कनेक्टिविटी पर ट्रैफिक को और आसान बनाने की उम्मीद

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल  मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल 
मुंबई : स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद अस्पताल मरीज़ों को दूसरी जगह भेज रहे हैं
विरार : बिल्डर समय चौहान की हत्या के मामले में गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में 
मुंबई : पूर्व शिवसेना पार्षद तेजस्वी घोसालकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल
ठाणे : एक्साइज विभाग  ने 1.82 करोड़ की अवैध रूप से लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप ज़ब्त की
मुंबई : आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार पर बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले वोटरों को खुश करने के लिए गुमराह करने वाली घोषणाएं करने का आरोप लगाया