'Phone Pe'
Mumbai 

मुंबई के जोगेश्वरी में ‘फोन पे’ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि बता... सेंधमारों ने खाते से निकाले २,७०,००० रुपए

मुंबई के जोगेश्वरी में ‘फोन पे’ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि बता... सेंधमारों ने खाते से निकाले २,७०,००० रुपए मुंबई के जोगेश्वरी में बैंकों एवं पुलिस द्वारा बार-बार आगाह किए जाने के बाद भी लोग अजनबियों से अपने बैंक एकाउंट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का नंबर, पासवर्ड, ओटीपी आदि शेयर करते हैं और ठगी का शिकार बनते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक २१ वर्षीय युवती को ठगनेवाले दो ठगों को जोगेश्वरी पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया है। बता दें,जोगेश्वरी-पूर्व स्थित मजासवाड़ी निवासी २१ वर्षीया अनुप्रिया टेंबुलकर (बदला हुआ नाम) ३ दिसंबर २०२२ को उनके मोबाइल पर मोबाइल क्रमांक ९३३०३३११४५ व ६२९६०७९५२१ से कई बार फोन आया।
Read More...

Advertisement