7.jpg)
गोवंडी के बैगनवाड़ी से एक दो वर्षीय बच्चे का अपहरण किए जाने का मामला....
The case of kidnapping of a two-year-old child from Baiganwadi in Govandi.
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की शिनाख्त की गई तो पता चला कि आरोपी कड़िया का काम करता है। इसके बाद ही पुलिस द्वारा आरोपी का मोबाइल नंबर और गांव का पता निकाला गया। उसके आधार पर पुलिस उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंची। शिवाजी नगर पुलिस ने लखनऊ में रेलवे और लोकल पुलिस की मदद से जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित रेक्सयू कर आरोपी के साथ मुंबई लाकर घर वालों को सौंप दिया।
मुंबई : संतान नहीं होने पर गोवंडी के बैगनवाड़ी से एक दो वर्षीय बच्चे का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसके चंगुल से बच्चे को मुक्त कराकर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने बताया कि गोवंडी के बैगनवाड़ी से दो साल के बच्चे के अपहरण की शिकायत महिला पुलिस उपनिरीक्षक जया सालुंखे ने दर्ज की थी।
अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर निर्भया पथक की पुलिस उपनिरीक्षक रेखा दिघे ने बच्चे की फोटो लेकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उसी दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक नवनाथ काले ने घटनास्थल और विभिन्न इलाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो वैâमरे में एक व्यक्ति को बच्चे को लेकर एक ऑटो रिक्शा में बैठकर चेंबूर की तरफ जाते हुए देखा गया।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की शिनाख्त की गई तो पता चला कि आरोपी कड़िया का काम करता है। इसके बाद ही पुलिस द्वारा आरोपी का मोबाइल नंबर और गांव का पता निकाला गया। उसके आधार पर पुलिस उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंची। शिवाजी नगर पुलिस ने लखनऊ में रेलवे और लोकल पुलिस की मदद से जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित रेक्सयू कर आरोपी के साथ मुंबई लाकर घर वालों को सौंप दिया। डीसीपी हेमराज राजपूत ने बताया कि आरोपी को कोई संतान नहीं थी इसीलिए उसने बच्चे का अपहरण किया था। फिलहाल, वह चेंबूर के लोखंडे मार्ग इलाके में रहता है लेकिन इससे पहले वह बैगनवाड़ी के रोड नंबर १२ पर रहता था और घर बनाने का काम करता था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List