मुंबई लोकल ट्रेन में सीट पर पैर रखने की शर्मनाक तस्वीर...

Embarrassing picture of putting foot on seat in Mumbai local train...

मुंबई लोकल ट्रेन में सीट पर पैर रखने की शर्मनाक तस्वीर...

मुंबई की लोकल ट्रेन में 2 लोग ट्रेन की सीटों पर पैर रख कर बैठे हुए नजर आ रहे है. ये पिक्चर मुंबई मैटर्स नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है. पिक्चर के नीचे लिखा हुआ है, 'यहां देखिए सीट पर जूते के साथ मुंबई लोकल के अंदर कुछ और नमूने'. इस पर अब तक तेरह हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके है. इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर इन लोगो पर गुस्सा निकल रहे है.  इस ट्वीट पर काफी लोग रिएक्ट कर रहे हैं.

मुंबई : मुंबई की लोकल ट्रेन में 2 लोग ट्रेन की सीटों पर पैर रख कर बैठे हुए नजर आ रहे है. ये पिक्चर मुंबई मैटर्स नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है. पिक्चर के नीचे लिखा हुआ है, 'यहां देखिए सीट पर जूते के साथ मुंबई लोकल के अंदर कुछ और नमूने'. इस पर अब तक तेरह हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके है. इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर इन लोगो पर गुस्सा निकल रहे है.  इस ट्वीट पर काफी लोग रिएक्ट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा कि ऐसे छपरी लोग मुंबई लोकल में बहुत सारे है. अगर इनसे कोई कुछ कहता है तो ये लड़ने आते है. वही दूसरे यूजर ने लिखा कि भारी जुर्माना ही इन लोगों को सही कर सकता है. एक यूजर ने इस समस्या से निपटने के लिए एक अच्छा सुझाव भी दिया. उसने सुझाया कि रेलवे को ट्रेन में बोर्ड लगाना चाहिए कि कुर्सी पर पैर मत रखो. इससे दूसरे लोग बाकी को ये दिखा कर प्रावधान लागू करा सकते हैं, जैसे धूम्रपान नहीं करने के मामले में होता है. इस वीडियो में एक यात्री कपल से बहस करता नजर आ रहा है.

Read More भिवंडी : अवैध स्कूल पर शिक्षा विभाग का शिकंजा... व्यवस्थापक के खिलाफ केस दर्ज 

दरअसल, लड़की सामने के सीट पर पैर फैलाकर बैठी थी, जिसके बाद यात्री लड़की से पैर हटाने की अपील करता है. लेकिन कपल यात्री से बहस करने लगे और पैर हटाने से मना कर दिया. ये पूछे जाने पर कि वे कौन हैं तो उन्होंने कहा कि वे एक वकील हैं और ट्रेन में पैर फैलाकर ही बैठेंगे. शिकायत करने वाले यात्री ने इस घटना को अपने फोन कैमरे में रिकॉर्ड किया था. इस घटना पर मुंबई पुलिस ने भी जांच के आदेश दिए हैं.

Read More नवी मुंबई में 170 करोड़ की लागत से बने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी