मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा... महाराष्ट्र के CM शिंदे ने पास किया प्रस्ताव
Mumbai's Churchgate railway station will be renamed ... Maharashtra CM Shinde passes resolution
चर्चगेट रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐतिहासिक चर्चगेट स्टेशन का नाम बदलकर चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख स्टेशन करने का प्रस्ताव पास किया है. दिग्गज अर्थशास्त्री रहे सीडी देशमुख का जन्म 14 जनवरी 1896 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक मराठी परिवार में हुआ था.
मुंबई : मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐतिहासिक चर्चगेट स्टेशन का नाम बदलकर चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख स्टेशन करने का प्रस्ताव पास किया है. दिग्गज अर्थशास्त्री रहे सीडी देशमुख का जन्म 14 जनवरी 1896 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक मराठी परिवार में हुआ था. इंग्लैंड से पढ़ाई कर सिविल सर्विस में आए सीडी देशमुख ब्रिटिश राज में 1943 में आरबीआई के पहले भारतीय गवर्नर बने थे.
बाद में 1950 से 1956 तक केंद्रीय वित्त मंत्री रहे सीडी देशमुख ने देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान दिया. अब आपको बताते हैं कि जिस चर्चगेट का नाम बदलकर सीडी देशमुख किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ, उसका क्या इतिहास रहा है, दरअसल, चर्चगेट नाम ब्रिटिश जमाने से ही चला आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, 1862 में सर हेनरी बार्टल फ्रेर बॉम्बे के गवर्नर बने थे. उन्होंने बॉम्बे शहर को मिनी लंदन बनाने की पहल करते हुए इलाके में ब्रिटिश थीम पर कई इमारतें और चर्च बनवाया.


