मुंबई के मलाड में बाइक और रिक्शा चुराकर पत्नी को देता था महंगे गिफ्ट... एक गलती से लगा पुलिस के हाथ 

In Malad, Mumbai, he used to steal bike and rickshaw and give expensive gifts to his wife.

मुंबई के मलाड में बाइक और रिक्शा चुराकर पत्नी को देता था महंगे गिफ्ट... एक गलती से लगा पुलिस के हाथ 

अक्सर कहा जाता है कि गुनाह करने वाली कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन वो ऐसी कौनसी न कौनसी गलती कर बैठता है जिसकी वजह से वह पकड़ा जाता है, कुछ ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। दरअसल अलग होने के बाद अपनी पत्नियों से मिलने के लिए पार्किंग में खड़ी गाड़ियां चुराने वाले दो चोरों को मुंबई दिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन इन दो चोरों ने कुछ ऐसी गलती की है जिसकी वजह से ये दोनों चोर पुलिस के हाथ लग गए।

मुंबई: अक्सर कहा जाता है कि गुनाह करने वाली कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन वो ऐसी कौनसी न कौनसी गलती कर बैठता है जिसकी वजह से वह पकड़ा जाता है, कुछ ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। दरअसल अलग होने के बाद अपनी पत्नियों से मिलने के लिए पार्किंग में खड़ी गाड़ियां चुराने वाले दो चोरों को मुंबई दिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन इन दो चोरों ने कुछ ऐसी गलती की है जिसकी वजह से ये दोनों चोर पुलिस के हाथ लग गए।

अपनी पत्नी को चोरी की हुई गाड़ियों में घुमाने के बाद वह गाड़ी को ठाणे में ही छोड़ देता और दूसरी गाड़ी चुराकर दोनों चोर मुंबई लौट आते थे । इतना ही नहीं, जब इन चोरों के पैसे खत्म हो जाते तो दोनों रिक्शा चुराकर पैसे कमाते। वह कमाए हुए पैसों से अपनी पत्नी को महंगे तोहफे और कपड़े देता था। दिंडोशी पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 वाहन जब्त किए हैं। जब्त वाहनों की कुल कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है। 

Read More मुलुंड स्थित फोर्टिस अस्पताल में सफल हृदय प्रत्यारोपण के बाद तेरह वर्षीय को नई ज़िंदगी मिली

ऐसे में बीते 7 जनवरी की दोपहर दिंडोशी पुलिस को शिकायत मिली कि संतोष नगर फिल्म सिटी रोड पर खड़ी एक एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। दिंडोशी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत घार्गे ने अपने सहयोगी सहायक पुलिस निरीक्षक अजीत देसाई और उनकी अपराध टीम के साथ 36 घंटे तक लगातार 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

Read More मुंबई: मंत्री पद से इस्तीफा देने के पांच महीने के बाद भी धनंजय मुंडे ने शासकीय बंगला खाली नहीं किया; 42 लाख रुपये का जुर्माना

इसमें लोग एक्टिवा बाइक लेकर जाते दिखे। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर ली है। दोनों डिंडोशी इलाके के रहने वाले चोर हैं, इनके नाम सागर धोंडीबा चालके (29) और अक्षय विलास पवार (26) हैं। दरअसल, पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अक्षय की शादी ठाणे जिले के वागले एस्टेट में हुई थी। उनकी पत्नी महेरी के चले जाने के कारण, वह उनसे मुंबई से नहीं मिल सके।

Read More दादर के कबूतरखाने में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा बड़े-बड़े प्लास्टिक के चादरें बिछाए जाने के दौरान बेचैन भीड़ को नियंत्रित किया

जब अक्षय अपनी पत्नी से मिलना चाहता था तो वह मुंबई से बाइक चुराकर पत्नी से मिलने ठाणे चला जाता था। जब अपनी पत्नी से मिलने का समय होता, तो वह बाइक थाने में छोड़ देता और दूसरी गाड़ी चुराकर मलाड लौट जाता। ऐसे करके वह अपनी पति से मिलता था। 

Read More मुंबई के लिए 238 एसी लोकल ट्रेनों की खरीद को मंज़ूरी 

वही आपको बता दें कि दूसरा साथी चोर सागर ऑटो रिक्शा को चुराकर किराए पर चलाता था, उसी पैसे से महंगे कपड़े और उपहार खरीद कर अक्षय की पत्नी को देता था। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और उनके पास से एक ऑटो रिक्शा समेत 7 वाहन जब्त किए हैं। वही इंपाउंड वाहनों की चोरी दींडोशी सहित मुलुंड, नौपाड़ा व पंतनगर थाना क्षेत्र से हुई है।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News