महाराष्ट्र में लातूर-पुणे ST बस दुर्घटना... 14 की हालत गंभीर, 40 से ज्यादा लोग जख्मी
Latur-Pune ST bus accident in Maharashtra... 14 in critical condition, more than 40 injured

महाराष्ट्र में लातूर के मुरुड के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस बस दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 14 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को लातूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है। आज मंगलवार सुबह लातूर-पुणे-वल्लभनगर के रुट की बस निलंगा बस डिपो से पुणे जाने के लिए निकली।
लातूर : महाराष्ट्र में लातूर के मुरुड के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस बस दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 14 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को लातूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है। आज मंगलवार सुबह लातूर-पुणे-वल्लभनगर के रुट की बस निलंगा बस डिपो से पुणे जाने के लिए निकली।
बोरगांव काले इलाके के पास ड्राइवर का संतुलन बिघडा। इसके कारण राज्य परिवहन निगम की यह बस नीचे गड्ढे में गिर गई। इस बस दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 14 लोगों की हालत गंभीर है।
बस दुर्घटना के बाद यात्री तुरंत बाहर निकल आए। इन सभी लोगों को इलाज के लिए लातूर के सरकारी अस्पताल में ले जााया गया है। वहां इनका इलाज शुरू है। इस दुर्घटना में बस का आगे वाला हिस्सा चकनाचूर हो चुका है।