मुबंई में खसरे के 7 नए मामले.. 15 बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

7 new cases of measles in Mumbai.. 15 children admitted to hospital

मुबंई में खसरे के 7 नए मामले.. 15 बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुबंई में खसरे के कम से कम 7 नए मामले सामने आए हैं और 15 संक्रमित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नए मामलों के साथ मुंबई में इस साल अब तक खसरे के कुल मामले बढ़कर 527 हो गये हैं, जबकि इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुबंई : मुबंई में खसरे के कम से कम 7 नए मामले सामने आए हैं और 15 संक्रमित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नए मामलों के साथ मुंबई में इस साल अब तक खसरे के कुल मामले बढ़कर 527 हो गये हैं, जबकि इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीएमसी ने कहा कि मंगलवार को 15 संक्रमित बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि 26 बच्चों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बीएमसी ने बताया कि खसरे के मरीजों के लिये शहर के अस्पतालों में  336 बेड रिजर्व रखे गए हैं, जिनमें से फिलहाल 99 बेड भरे हुए हैं.

Read More कल्याण: 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरे गए राजस्व सहायक, तहसीलदार कार्यालय में मचा हड़कंप, दर्ज हुई FIR

वहीं 24 दिसंबर से निर्माण स्थलों और खानाबदोश समुदायों के बीच टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीका लगाने के लिए मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है. बीएमसी द्वारा जारी किए गए एक प्रेस रिलीज के मुताबिक अब तक 70 बच्चों को निर्माण स्थल पर खसर-रूबेला टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 32 बच्चों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

Read More नवी मुंबई : अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार

वहीं खानाबदोश समुदायों में 78 बच्चों को टीके की पहली जबकि 28 बच्चों को दूसरी खूराक दी जा चुकी है. प्रेस रिलीज के मुताबिक 78 स्वास्थ्य केंद्रों पर 9 महीने से 5 साल तक 2 लाख 60 हजार 739 बच्चों में से 84 हजार 548 बच्चों को टीके की बूस्टर डोज दी जा चुकी है. वहीं छ महीने से नौ महीने के कम से कम 2,068 शिशुओं को खसरा-रूबेला टीके की जीरो डोज दी गई.

Read More शिवाजी नगर में कबाड़ की दुकान चलाने वाले दो भाइ ओला कैब चालक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 26 दिसंबर तक राज्य में खसरे के कुल मामले 1,173 थे जबकि इससे मरने वालों की संख्या 23 है. 15 दिसंबर से विभाग ने 28 दिनों के अंतराल में 9 महीने से पांच साल तक के बच्चों को खसरा और रूबेला के टीके की अतिरिक्त खुराक देने के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत अतिरिक्त टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 62 हजार 940 बच्चों को पहली खुराक जबकि 61 हजार 527 बच्चों को दूसरी खुराक दी गयी है.

Read More मुंबई : लापता 7 वर्षीय लड़के जोहान का शव गेटवे ऑफ इंडिया के पास मिला