राजस्थान की 27 साल की युवती का मुंबई में मर्डर!... लिव-इन पार्टनर ने किया था शादी का वादा, उसी ने की हत्या

27-year-old girl from Rajasthan murdered in Mumbai! Live-in partner had promised marriage, he killed her

राजस्थान की 27 साल की युवती का मुंबई में मर्डर!... लिव-इन पार्टनर ने किया था शादी का वादा, उसी ने की हत्या

17 दिसंबर को पनवेल थाना पुलिस को एक ब्रिज पर शव लटका हुआ मिला तो परिवार को बुलाया गया, जहां उमा के तौर पर उसकी पहचान हुई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद भाई शव लेकर 19 दिसंबर को बूंदी पहुंचा और अंतिम संस्कार किया गया।

राजस्थान : राजस्थान की रहने वाली 27 साल की युवती का नवी मुंबई में शव मिला है। भाइयों का आरोप है कि उसकी रियाज नाम के लड़के से दोस्ती थी। दोनों लिव इन में रहते थे और उसी ने हत्या कर शव को ब्रिज से लटका दिया है।

मामला 17 दिसंबर को नवी मुंबई के पनवेल का है, जहां धामनी गांव के ब्रिज पर लटका हुआ शव मिला। मृतका उरवी उर्फ उमा वैष्णव बूंदी के बीबनवा रोड स्थित दयानंद कॉलोनी में रहती थी।

Read More कचरा टैक्स लगाने के मनपा निर्णय पर उठने लगा सवाल... भाजपा ने मुंबईकरों पर नया टैक्स लगाने का किया विरोध 

मृतका के भाई आरुष ने बताया कि उनकी बहन उमा कोपरखेरण (नवी मुंबई) स्थित एक होटल में वेटर का काम करती थी। उसके 14 दिसंबर को नेरूल पुलिस स्टेशन में गुमशदगी दर्ज करवाई थी। इस दौरान उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।

Read More नवी मुंबई : अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार

17 दिसंबर को पनवेल थाना पुलिस को एक ब्रिज पर शव लटका हुआ मिला तो परिवार को बुलाया गया, जहां उमा के तौर पर उसकी पहचान हुई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद भाई शव लेकर 19 दिसंबर को बूंदी पहुंचा और अंतिम संस्कार किया गया।

Read More मुंबई : ऐप-आधारित रेंटल सर्विस से किराए पर ली गई हुंडई क्रेटा कार लेकर भाग गया; व्यक्ति की तलाश शुरू

मृतका के भाई आरुष ने बताया कि उरवी 6 साल से मुंबई में ही थी। रियाज नाम का युवक होटल पर आता-जाता था और इसी दौरान दोनों की पहचान हुई। इसके बाद घर आना-जाना रहता था। हर रोज की तरह 14 दिसंबर को उमा होटल के लिए निकली।

Read More मुंबई: हवाई अड्डे  से जाम्बियन नागरिक को गिरफ्तार किए जाने के 10 साल बाद, 10 साल जेल की सजा

उसके पास कार भी थी। उमा हमेशा शाम 5 बजे भाई आरुष को भी कॉल करती थी। उस दिन कॉल नहीं आया तो आरुष ने रियाज को कॉल किया और उमा के बारे में पूछा, लेकिन उसने कॉल काट दिया और इसके बाद फोन रिसीव नहीं किया।

मृतका के भाई आरुष का कहना है कि 14 दिसंबर को रियाज ही उमा को उसकी कार से होटल छोड़ने गया था। फिर दिन में करीब डेढ़ बजे वापस हमारे घर आया। यहां उसने बताया कि सिर दर्द हो रहा है और कॉफी पीनी है।

यहां उसे कॉफी पिलाई और इसके बाद उमा को होटल से लाने का कहकर निकल गया। जब उमा का फोन नहीं आया और रियाज भी नहीं आया तो उन्होंने कॉल लगाया। भाई आरुष ने बताया कि उस दिन से उनकी बहन घर नहीं लौटी थी।

आरुष ने बताया कि रियाज खान जिम में ट्रेनर के तौर पर काम करता था। जान-पहचान के बाद जब दोस्ती हुई तो शादी का झांसा देकर दोस्ती की और दोनों लिव इन में रहने लगे। एक दिन जब रियाज के पास कॉल आया तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है।

इसके बाद से दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया, लेकिन, कुछ दिनों बाद दोबारा दोस्ती हो गई। आरुष ने बताया कि उमा को कुछ दिन पहले कॉल भी किया था। अब पता चला कि उसके बहन के अकाउंट से 8 लाख रुपए और गोल्ड भी गायब है। मामले में मुंबई की पनवेल पुलिस के एएसआई सोमनाथ का कहना है कि अभी इस केस के संबंध में जांच चल रही है।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन