Lucknow IT Raid : सुबह चार बजे पहुंचीं आयकर टीमें... कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी
Lucknow IT Raid: Income Tax teams arrived at four in the morning… Raids on many business establishments
By: Online Desk
On
राजधानी लखनऊ के ऐशबाग व नाका हिंडोला स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमों ने सुबह 4 बजे छापा मारा। दिल्ली से पहुंची टीमों ने शकुंतलम व्यापारिक प्रतिष्ठान पर रेड की है।
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के ऐशबाग व नाका हिंडोला स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमों ने सुबह 4 बजे छापा मारा। दिल्ली से पहुंची टीमों ने शकुंतलम व्यापारिक प्रतिष्ठान पर रेड की है।
इसमें ऐशबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री, आरा मशीन और गुप्ता बंधुओं के आवास पर भी छापा मारा है। आयकर टीमें पिछले कुछ महीने से फर्म के संदिग्ध लेन देन का ब्यौरा जुटा रही थीं जिसके बाद बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। दस्तावेजों में भी संदिग्ध लेन देन का ब्यौरा आयकर विभाग को मिला है। जांच जारी है।

