काशीमीरा पुलिस ने मोबाइल चोरी के अंतराज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश... चार गिरफ्तार 

Kashimira police busted the interstate gang of mobile theft... four arrested

काशीमीरा पुलिस ने मोबाइल चोरी के अंतराज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश... चार गिरफ्तार 

हाथ की सफाई से राहगीरों का मोबाइल चोरी करने वाले अंतराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को काशीमीरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 12 वारदातों का खुलासा हुआ है और उनके पास से 28 मोबाइल फोन और दो मोटरबाइक बरामद हुई है, जिसे दो दिन में लुटे थे।

भायंदर : बात और हाथ की सफाई से राहगीरों का मोबाइल चोरी करने वाले अंतराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को काशीमीरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 12 वारदातों का खुलासा हुआ है और उनके पास से 28 मोबाइल फोन और दो मोटरबाइक बरामद हुई है, जिसे दो दिन में लुटे थे।

आरोपियों में सोनू नूर मोहम्मद मलिक,दानिश जाहिद मलिक, मोहम्मद साजिद अब्दुल कादिर राजपूत, मेरठ (उत्तर प्रदेश) और सागर विनोद शर्मा शाहदरा (नई दिल्ली) का रहने वाला हैं। चारो मुंबई में कुर्ला इलाके को अपना ठिकाना बनाए हुए थे।

Read More मुंबई : ट्रैफिक जुर्माने की राशि 700 करोड़ से अधिक; वाहनों को जब्त करने और उनके मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू करने का फैसला 

पुलिस से बचने के लिए दिल्ली से मुंबई मोटरबाइक से आते-जाते थे। इनसे पूछताछ में काशीमीरा थाने की पांच, नवघर थाने की दो और नया नगर, भायंदर, खड़कपाडा, गोवंडी पुलिस थाना क्षेत्र की एक-एक वारदातों का खुलासा हुआ है।

Read More महिला बीजेपी कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक आरोपी, राहगीरों को अपनी बातों में उलझाकर और मोबाइल जैसा दिखने वाले शीशे को उनके मोबाइल से बदलकर ठगी करते थे। उनकी जालसाजी और ठगी का शिकार मोहम्मद नूर मोहम्मद खान निवासी गोवंडी हुआ था। इस केस की जांच के दौरान आरोपियों को काशीमीरा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पकड़ा गया। आरोपी दिल्ली भागने की तैयारी में थे। 

Read More मुंबई : बैंकॉक से तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला गिरफ्तार