गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से 14 दिसंबर को करेंगे मुलाकात - राकांपा

Home Minister Amit Shah to meet Chief Ministers of Maharashtra and Karnataka on December 14 - NCP

गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से 14 दिसंबर को करेंगे मुलाकात - राकांपा

गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 14 दिसंबर को मुलाकात करेंगे। राकांपा नेता अमोल कोल्हे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अमोल कोल्हे ने यहां महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शाह से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

नयी दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 14 दिसंबर को मुलाकात करेंगे। राकांपा नेता अमोल कोल्हे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अमोल कोल्हे ने यहां महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शाह से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही। प्रतिनिधिमंडल सीमा विवाद पर अपनी शिकायत से अवगत कराने के लिए शाह से मिला।

एमवीए प्रतिनिधिमंडल ने शाह से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और कुछ अन्य भाजपा नेताओं द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का कथित तौर पर ‘अपमानजनक संदर्भ’ देने की भी शिकायत की। महाराष्ट्र के शिरुर से लोकसभा सदस्य कोल्हे ने कहा, ‘‘गृहमंत्री ने हमारी बातों को संयम के साथ सुना और एमवीएम सांसदों को भरोसा दिया कि वह 14 दिसंबर को महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे ताकि इस समस्या का सौहार्द्रपूर्ण समाधान निकल सके।’’

Read More ED की पूछताछ जारी लालू यादव से

एमवीए के सांसदों ने बृहस्पतिवार को शाह को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद से हिंसा भड़क सकती है और उन्होंने शाह से व्यक्तिगत रूप से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। शाह को लिखे पत्र में दावा किया गया कि कर्नाटक द्वारा उठाए गए ‘अनावश्यक कदम’ की वजह से सीमावर्ती जिले में रहने वाले मराठी भाषी लोगों की ‘भावनाएं आहत’ हुईं और यह तब किया गया जब मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

Read More केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस, बोले- वे ऐसा कर ही नहीं सकते

कोल्हे ने कहा कि एमवीए प्रतिनिधिमंडल ने उन नेताओं और संवैधानिक पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए ‘‘अपमानजनक संदर्भ’’ दिया। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद को लेकर तनाव उस समय हिंसक हो गया जब बेलगांव और पुणे में एक-दूसरे राज्यों के वाहनों पर हमला किया गया।

Read More महाराष्ट्र : फडणवीस द्वारा दिया गया बयान अब विपक्ष के लिए हथियार बन गया; विपक्ष का मुख्यमंत्री को घेरने का प्रयास

उल्लेखनीय है कि एक मई 1960 में महाराष्ट्र के गठन के बाद से वह बेलगांव (अब बेलगावी), करवार और निप्पनी सहित 865 गांवों पर दावा करता है और उन्हें महाराष्ट्र में शामिल करने की मांग कर रहा है जबकि कर्नाटक इसे अपना क्षेत्र बता पड़ोसी राज्य के दावे को खारिज करता है।

Read More कर्नाटक बंद के कारण महाराष्ट्र परिवहन निगम की बसें राज्य की सीमा पर रोक दी गई; बंद के चलते परिवहन, बाजार और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर असर 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन