दिव्या भटनागर ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी... पति पर लग चुके हैं मारपीट के आरोप

Divya Bhatnagar had married against the wishes of the family... Husband has been accused of assault

दिव्या भटनागर ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी... पति पर लग चुके हैं मारपीट के आरोप

दिव्या भगनागर टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम रही हैं। कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मना चुकी दिव्या का जन्म 15 सितंबर 1986 में दिल्ली में हुआ था। टीवी के बेहद लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में गुलाबों के किरदार से उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा। इस सीरियल के अलावा वह संस्कार, उड़ान,सेठजी और तेरा याह हूं मैं जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी थीं। 

दिव्या भगनागर टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम रही हैं। कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मना चुकी दिव्या का जन्म 15 सितंबर 1986 में दिल्ली में हुआ था। टीवी के बेहद लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में गुलाबों के किरदार से उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा। इस सीरियल के अलावा वह संस्कार, उड़ान,सेठजी और तेरा याह हूं मैं जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी थीं। 

दिव्या भी उन सेलेब्स में से एक थीं जो कोरोना महामारी की चपेट में आ गए। इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। बताया जाता है कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उनकी तबीयत बहुत गंभीर हो चुकी थी।

Read More सांगली : घरेलू हिंसा, 30 वर्षीय महिला को उसके पति ने मार डाला...

एक्ट्रेस को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी और उनका ऑक्सीजन लेवल 71 तक पहुंच गया था। निमोनिया बढ़ जाने की वजह से एक्ट्रेस ने 7 दिसबंर को 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद एक्ट्रेस की मां ने उनके निजी जिंदगी से जुड़ीं कुछ ऐसी बातें बताई थी कि जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया था।  

Read More मुंबई : ईओडब्ल्यू आईपीएस अधिकारी के पति पुरुषोत्तम चव्हाण की हिरासत मांगी

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि दिव्या ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी, लेकिन उसे सच्चा प्यार नहीं मिल सका। एक्ट्रेस की मां ने बताया कि वह शादी के बाद एक छोटे से घर में रहने लगी थीं। उसने प्यार की खारित बहुत समझौते किए लेकिन उसके पति गगन गबरू ने उसे एक साल में ही छोड़ दिया।

Read More वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल पवार के ठिकानों पर 18 घंटे तक छपेमारी; सरकारी जमीन पर अवैध बिल्डिंग्स बनवाने का आरोप

उनकी मां ने यह भी कहा था कि दिव्या से अलग होने के बाद उसके पति ने उसे एक बार भी आकर नहीं देखा। इसके साथ ही घरवालों ने दिव्या के पति पर मारपीट के भी आरोप लगाए थे। उनके निधन के बाद एक्ट्रेस के भाई ने कई स्क्रीनशॉट दिखाकर दावा किया था कि दिव्या के साथ घरेलू हिंसा की जाती थी।

Read More नासिक : सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह लोगों की मौत

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News