
मुंबई में नौसेना के जवान ने किया सुसाइड... सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली
Navy jawan commits suicide in Mumbai... shot himself with service rifle
मुंबई में एक 25 साल के नेवी सेलर की आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस नौजवान नेवी सेलर ने खुद को गोली मार ली. घटना शनिवार, 12 नवंबर 2022 को दोपहर के वक्त घटी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुंबई : मुंबई में एक 25 साल के नेवी सेलर की आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस नौजवान नेवी सेलर ने खुद को गोली मार ली. घटना शनिवार, 12 नवंबर 2022 को दोपहर के वक्त घटी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोलाबा पुलिस ने इस मामले में फ़िलहाल ADR दर्ज की है और आगे की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जब सेलर ने आत्महत्या की, उस समय वो शिप पर तैनात थे. फिलहाल आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. उधर, घटना के बाद नौसेना ने इसके जांच के आदेश दिए हैं.
नेवी अधिकारी ने बताया की जब वो लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की सेलर जवान मृत पड़ा था और उसके बगल में सर्विस राइफल थी.
बताया गया है कि ये नौसना का जवान डेपुटेशन पर था और जहाज पर तैनात था. इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. नेवी सेलर ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है. उसने जब ये आत्महत्या की उस समय वो ड्यूटी पर ही थी. पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है. तो वहीं नौसने ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List