एसटी स्टैंड पर स्मार्ट कार्ड नवीनीकरण और पंजीकरण बंद!
Smart Card Renewal and Registration Closed at ST Stand!
राज्य की पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार ने बुजुर्गों और छात्रों को एसटी बस की यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड दिया था लेकिन पिछले ४ महीने से स्मार्ट कार्ड योजना को मौजूदा ईडी सरकार ने लगभग पूरी तरह बंद कर दिया है। एसटी स्टैंड पर उनके कार्ड के नवीनीकरण और पंजीकरण दोनों प्रक्रिया बंद हो गई है।
मुंबई, राज्य की पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार ने बुजुर्गों और छात्रों को एसटी बस की यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड दिया था लेकिन पिछले ४ महीने से स्मार्ट कार्ड योजना को मौजूदा ईडी सरकार ने लगभग पूरी तरह बंद कर दिया है। एसटी स्टैंड पर उनके कार्ड के नवीनीकरण और पंजीकरण दोनों प्रक्रिया बंद हो गई है। नतीजतन बुजुर्गों और छात्रों को एसटी स्टैंड की खिड़की से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। इस कार्ड की योजना का लाभ राज्य के वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को नहीं मिलने से ईडी सरकार के प्रति उनमें भारी नाराजगी व्याप्त है।
बता दे कि वर्ष २०१८ में राज्य की तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार बुजुर्गों की यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड योजना लाई थी। बाद में वर्ष २०१९ में इस योजना में राज्य के छात्रों को भी शामिल कर दिया गया था। योजना के तहत राज्य में बुजुर्ग और छात्र एसटी सुविधा का लाभ ले रहे थे। इसमें कामकाजी लोगों को ५ प्रतिशत छूट की योजना भी शामिल की गई। इस योजना के जरिए बुजुर्गों एवं छात्रों के लिए एसटी पास के होनेवाले दुरुपयोग को रोकने के प्रयास के लिए इसे स्मार्ट कार्ड में तब्दील किया गया था। इस स्मार्ट कार्ड का काम ट्राईमैक्स नामक कंपनी कर रही थी। लेकिन वर्ष २०२२ के जून महीने में यह काम फिनो कंपनी को दे दिया गया। तब से नए कार्डों के पंजीकरण और पुराने कार्डों के नवीनीकरण का काम ठप हो गया है। फिलहाल स्मार्ट कार्ड योजना पूरी तरीके से बंद जैसी स्थिति में आ गई है। बुजुर्गों और विद्यार्थियों को एमएसआरटीसी के काउंटर पर जाकर खाली हाथ लौटना पड़ता है, जिसकी वजह से इन लोगों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी व्याप्त है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List